आमेट
Amet News : भीलवाड़ा रोड पर बीचोंबीच पड़े खड्डे की खबर लगनें के बाद प्रशासन ने ली सुध,क्षतिग्रस्त खड्डे को किया दुरस्त
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के भीलवाड़ा रोड पर इंद्रा कॉलोनी के समिप गुजर रहे मुख्य मार्ग पर पिछ्ले कई दिनों से मार्ग के क्षतिग्रस्त होकर उस पर बहुत बड़ा एवं गहरा खड्ढा पड हुआ था।
इस खड्डे से वाहन चालक अनियंत्रित होकर खड्डै में गिर रहें थे। तथा कई हादसे घटीत हो चुके थे। जिसकी खबर मंगलवार को समाचार पत्र में प्रकाशित होंने के उपरांत संबंधित विभाग के हरक़त मे आने के बाद दोपहर को क्षतिग्रस्त खड्डे की सुध लेते हुए कंकर पत्थर डाल कर दुरुस्त किया गया। जिससे अब वाहनचालकों को राहत मिल सकेगी।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal