इंदौर
श्री महावर कोली समाज करेगा महिला सशक्तिकरण के तहत महिला संगठन का अतिशीघ्र गठन, महिलाओं को मिलेगी नई जिम्मेदारी
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. प्राचीन गणराज्य से लेकर देश की आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले कोली समाज के प्रमुख अंग महावर कोली समाज में अभी तक महिलाएं, पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती रही, बावजूद समाज के पुरुषों ने महिलाओं को आगे लाने तक का प्रयास नहीं किया.
जबकि देश भर में महिलाएं महिला सशक्तिकरण के माध्यम से देश दुनिया में उच्च स्तरीय काम कर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर रही है. इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए श्री महावर कोली समाज वेलफेयर सोसाइटी (पंजिकृत.), इंदौर द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरुक करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए समाज की शिक्षित, जागरुक एवं सक्रिय महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु पृथक से महिला संगठन का गठन कर सामाजिक संगठन के विकास की डोर सौंपेगा.
उक्त जानकारी देते हुए श्री महावर कोली समाज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने कहा कि समाज में अनेक शिक्षित व जागरुक महिलाएं हैं, जो समाज की बागडोर सम्भालने के आतुर है, लेकिन पुरानी रुढ़िवादिता, आडम्बर और कुरीतियों के मायाजाल में फंसे पुरुष वर्ग ने कभी उन्हें आगे आने का मौका ही नहीं दिया. ऐसे में सामाजिक विकास एवं उन्नति के साथ ही समाज में सर्वमान्य संगठन की संरचना के चलते अब महिला सशक्तिकरण के तहत महावर कोली समाज की महिलाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाकर संगठन की बागडोर सम्भालने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
इसके लिए समाज की शासकीय पदों पर अपनी सेवाएं देने वाली महिला अधिकारियों के साथ ही शिक्षिकाओं को आमंत्रित कर महिला जनजागृति शिविर आयोजित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा रोजगार एवं उद्यमिता, सामाजिक संरक्षण के साथ ही उनके अधिकार व कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सोसाइटी अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने कहा कि वेलफेयर सोसाइटी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को भी प्राथमिकता के साथ सदस्यता दिलाई जा रही है. शीघ्र ही श्री महावर कोली समाज महिला संगठन का गठन किया जाएगा, जिसमें 11 सदस्यीय प्रबंधकारिणी गठित की जाएगी. इसी महिला संगठन के माध्यम से कम से कम 500 महिलाओं को मंडल से जोड़ा जाएगा.
sunil paliwal-Anil Bagora