अन्य ख़बरे
समाजसेवी युवा पंडित गोपाल शर्मा ने एक पेड़ माँ के नाम महाअभियान की शुरुआत
paliwalwani
हाथरस.
पण्डित गोपाल शर्मा युवा प्रमुख समाजसेवी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम महाअभियान के तहत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पंडित गौपाल शर्मा जी प्रमुख युवा समाजसेवी जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
जिससे पर्यावरण स्वच्छ हो सके और कहा की एक पेड़ माँ के नाम का सार प्रतीकात्मक भाव है, अपनी माँ के नाम से जरूर लगाना है, पेड़ जीवन साथी होते है और एक माँ की तरह अगली पीढ़ी को पोषण सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हं.
ैइस पहल के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपना सम्मान में एक स्थाई स्मृति बनाते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की महकती आवश्यकताओं को भी संबोधित करते है, इस अवसर पर, राजीव अग्निहोत्री, त्रिलोकी नाथ शर्मा, हरि ओम, कालीचरण, धर्मवीर, नाहर सिंह आदि उपस्थित थे.