अन्य ख़बरे
सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड विराट के नाम!!
Paliwalwaniरोहित के आउट होते ही भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है और टी ब्रेक तक टीम ने 4 विकेट खो दिए हैं। कप्तान विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखाई। जीरो पर आउट होने के साथ ही विराट ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की और रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े।
विराट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट टेस्ट में बतौर कप्तान 9वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कप्तान विराट कोहली एंडरसन की बाहर जाती गेंद को समझ नहीं सके और उस पर बल्ला लगा बैठे जिसके बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने कोई गलती ना करते हुए आसान सा कैच लपक कर भारतीय कप्तान को बिना खाता खोले पवेलियन जाने पर मजबूत कर दिया। आउट होने के बाद कोहली ने हैरानी भरा रिएक्शन दिया। विराट के अलावा, पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 4 रन बनाकर एंडरसन का ही शिकार बने। उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी 5 रन बनाकर रनआउट हुए।