इंदौर
इंदौर जिले के सभी शासकीय अशासकीय सीबीएसई स्कूलों में 1 से 8 वीं तक के बच्चों के लिए 3 दिन का अवकाश घोषित
indoremeripehchan.in
इंदौर मेरी पहचान
इंदौर.
इंदौर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने लगातार शीतलहर को देखते हुए इंदौर जिले के सभी शासकीय अशासकीय सीबीएसई स्कूलों में कलेक्टर शिवम वर्मा ने 1 से 8 वीं तक के बच्चों के लिए 3 दिन का अवकाश घोषित किया.
मध्य प्रदेश में खून जमा देने वाली सर्दी और शीतलहर ने हलाकान कर रखा है। भोपाल-सागर में स्कूलों का समय बदला है, तो उज्जैन में 5वीं तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मंदसौर में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार इंदौर में आठवीं तक के बच्चों के लिए तीन दिन की छुट्टियों के आदेश दिए गए हैं।
MP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी
भोपाल में 9.30 के बाद लगेंगे स्कूल
भोपाल. राजधानी भोपाल में ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि बढ़ती ठंड के चलते भोपाल जिले में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों जिनमें सरकारी, प्राइवेट, CBSE और ICSE शामिल हैं का समय बदल दिया गया है। अब सोमवार से ये स्कूल सुबह 9:30 बजे के बाद ही खुलेंगे।
उज्जैन-मंदसौर में छुट्टी के आदेश
उज्जैन. जानकारी अनुसार महाकाल की नगरी उज्जैन में जिला प्रशासन ने सोमवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। इसी प्रकार मंदसौर में ठंड का असर सबसे अधिक देखा जा रहा है, जिसके चलते नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेश के कुछ और जिलों में भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के आदेश जारी होने की जानकारी दी जा रही है।
ग्वालियर रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, शाजापुर में छुट्टी के आदेश
रतलाम. भोपाल और उज्जैन समेत कई जिलों विजिबिलिटी काफी कम रही। शीतलहर के चलते भोपाल में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के समय में बदलाव किया गया है। वहीं, ग्वालियर रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, शाजापुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़





