इंदौर
कंकू देवी पुरोहित भाणा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क सोमनाथ तीर्थ, ऐतिहासिक-दार्शनिक स्थलों के दर्शन का सफल आयोजन संपन्न
indoremeripehchan.in
इंदौर मेरी पहचान
अनिल बागोरा, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल
इंदौर. कंकू देवी पुरोहित भाणा ट्रस्ट इंदौर द्वारा पांच दिवसीय श्री सोमनाथ जी एवं द्वारका जी धार्मिक यात्रा का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक किया गया, इस धार्मिक आयोजन के आयोजक एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के कार्यकारिणी सदस्य पंडित श्री वासुदेव जी पुरोहित (दादा) के नेतृत्व में 52 सदस्यों का एक दल धार्मिक यात्रा हेतु इंदौर से सोमनाथ परिर्क्रमा के लिए प्रस्थान कर पुन : इंदौर पहुंचा.
धार्मिक यात्रा इंदौर से प्रारंभ हुई होकर विभिन्न धार्मिक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम ट्रेन द्वारा सोमनाथ जी मंदिर के लिए प्रस्थान किया. 52 सदस्यों के दल ने श्री सोमनाथ जी, श्री द्वारिकाधीश जी मंदिर, श्री द्वारका जी, श्री भालका तीर्थ, श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, श्री रुक्मणी जी मंदिर, श्री पांडव गुफा, श्री सूर्य देव जी मंदिर, श्री हिंगलाज माता जी मंदिर, गोपी तालाब, पोरबंदर, श्री सुदामा जी मंदिर, बिच आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सभी 52 धार्मिक यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया.
इस अवसर पर धार्मिक यात्रा में सम्मिलित भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जी अडसूरे, जिला सचिव श्री दिलीप जी मेहता, ग्रुप अध्यक्ष श्री अनिल जी बागोरा, पूर्व एएस ओसी जी, श्री प्रमोद जी गंगराड़े, ग्रुप लीडर तेजकुमार जी सिलावट, स्काउटर श्री राकेश जी पंडित, स्काउटर श्री राजेश जी नरगेर, श्री विजय जी मोहिते ने यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा के आयोजक श्री वासुदेव जी पुरोहित (दादा), श्री अनिल जी बागोरा, श्री कैलाश जी पालीवाल का विशेष आभार व्यक्त किया.
आप का परिवार हमेशा मुस्कुरता रहे...
कंकू देवी हेमराज पुरोहित भाणा, इंदौर ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री सोमनाथ जी एवं श्री द्वारकाधीश जी धार्मिक यात्रा ( दिनांक 20 से 25 दिसंबर 2025) तक सभी धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए एक बेहद ही पूण्य लाभ साबित हुई. सभी श्रद्वालुंजों का मन प्रफुल्लित हुआ, वहीं उनकी बरसों की कामना भी पूर्ण हुई. बहुत कम अवसर आते हैं, जब एक समुह को सफल यात्रा करना करा पूण्य लाभ लेते हैं, ऐसे पुरोहित परिवार के प्रति सदैव हम सबकी भावना और दुआ है कि प्रभु श्री चारभुजना नाथ जी आपको हमेशा मुस्कुरता हुआ देखें.
सभी धार्मिक श्रद्वालुंजनों के लिए धार्मिक यात्रा हम सभी के लिए अत्यंत स्मरणीय, सुव्यवस्थित एवं आत्मिक शांति प्रदान करने वाली रही. इस पावन यात्रा में सम्मिलित 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज, इंदौर के समस्त समाज बंधुओं की ओर से यात्रा के मुख्य आयोजक पंडित श्री वासुदेव जी पुरोहित (मामाजी) एवं उनकी समर्पित टीम लीडर श्री सुखलाल जी जोशी, श्री अनिल जी बागोरा, श्री कैलाश जी पालीवाल, श्री हीरालाल जी जोशी
हृदय की गहराइयों से असीम आभार, श्रद्धा एवं धन्यवाद...
इस यात्रा के माध्यम से हम सभी श्रद्धालुओं को श्री सोमनाथ जी, श्री द्वारकाधीश जी सहित अनेक पावन तीर्थ एवं ऐतिहासिक-दार्शनिक स्थलों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस यात्रा ने ना केवल हमें प्रभु से जोड़ा, बल्कि समाज के बीच एकता, अपनत्व एवं संस्कारों की डोर को और भी मजबूत किया.
- यात्रा में सम्मिलित समस्त श्रद्धालुओं ने कंकू देवी पुरोहित भाणा ट्रस्ट इंदौर के आयोजक श्री वासुदेव पुरोहित, वरर्दीचंद्र पुरोहित एवं पुरोहित परिवार के प्रति हृदय की गहराइयों से आस्था जताते हुए आत्मीयता से आभार प्रकट किया.
- समस्त सहयात्रियों को पुनः हार्दिक बधाई : आदरणीय श्री वासुदेव जी पुरोहित (दादा) एवं वरदीचंद्र जी पुरोहित एवं ग्रुप लीडर ने व्यवस्था में समस्त सहयोगी सदस्यों को अविस्मरणीय, सुप्रबंधित, सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के साथ सफलतम पांच दिवसीय यात्रा संपादित करने पर हार्दिक बधाई, मेरे जीवन की पहली, इस तरह की ग्रुप यात्रा एक नया अनुभव के साथ संपन्न हुई. आदरणीय दादा एवं संपूर्ण सहयोगी सदस्यों, और समस्त सहयात्रियों को पुनः हार्दिक बधाई, आभार.
कंकू देवी पुरोहित भाणा ट्रस्ट आयोजक ने सोमनाथ तीर्थ का सफल आयोजन में सरहानीय सहयोग के रूप में सर्वश्री सुखलाल जोशी, हीरालाल जोशी, अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल, महेश जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, धर्मेन्द्र जोशी इत्यादि का रहा. हम इन सभी के साथ-साथ यात्रा में शामिल श्रद्वालुंजनों के प्रति का पुरोहित परिवार आभार व्यक्त करता हैं. आशा है कि भविष्य की सफल यात्रा में आपका सराहनीय सहयोग हमेशा की तरहा मिलता रहेंगा.





