Wednesday, 07 January 2026

राजसमन्द

पालीवाल समाज के श्री हरीश जोशी लापता : कल युवा ब्रह्मशक्ति राजसंमद कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

paliwalwani
पालीवाल समाज के श्री हरीश जोशी लापता : कल युवा ब्रह्मशक्ति राजसंमद कलेक्टर को देंगे ज्ञापन
पालीवाल समाज के श्री हरीश जोशी लापता : कल युवा ब्रह्मशक्ति राजसंमद कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

इंदौर मेरी पहचान

राजसमंद. युवा ब्रह्मशक्ति राजसंमद के सभी कार्यकर्ता को सूचित किया जाता है, कि पालीवाल ब्राह्मण समाज के युवा श्री हरीश जोशी ग्राम. धोइंदा जिला राजसमंद, राजस्थान से दिनांक 30 दिसंबर 2025 की शाम को अचानक लापता होने के उपरांत आज दिनांक तक श्री हरीश जोशी का कोई भी पता नहीं चला और ना ही प्रशासन ने ध्यान दिया हैं. जिस की सूचना प्रशासन को समय पर दे दी गई थी, लेकिन आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई खबर नहीं मिली हैं.

इसके चलते प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उदे्श्य से कल दिनांक 5 जनवरी 2026 सोमवार को सुबह 11.00 बजे राजसमंद कलेक्टर परिसर में एकत्रित होकर ज्ञापन दिया जाएगा और मांग की जाएगी कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री हरीश जोशी को शीघ्र ढुंढ कर उसको सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करें. 

युवा ब्रह्मशक्ति राजसंमद ने सभी समाजजनों से अपील की है कि कल कलेक्टर परिसर पहुंच कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए श्री हरीश जोशी को सकुशल घर पहुंचाने की मांग की जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News