Wednesday, 07 January 2026

इंदौर

स्वामी ओमानंद जी योग आश्रम में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय जांच शिविर का आयोजन

paliwalwani
स्वामी ओमानंद जी योग आश्रम में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय जांच शिविर का आयोजन
स्वामी ओमानंद जी योग आश्रम में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय जांच शिविर का आयोजन

अनिल बागोरा, राजेश पुरोहित

इंदौर. जय हिन्द-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेश अनुसार पांच दिवसीय जांच शिविर का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा हैं. उक्त शिविर स्वामी ओमानंद जी योग आश्रम गांधीनगर इंदौर में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर परिसर में कैंप का शुभारंभ भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के जिला सचिव श्री दिलीप मेहता जी, स्वामी अविनाश आचार्य जी, पूर्व एएसओसी शिविर संचालक श्री प्रमोद गंगराड़े जी, सहायक शिविर संचालक श्री तेजकुमार सिलावट, सहायक शिविर संचालक श्री राजेश नरगेर द्वारा शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं प्रार्थना के साथ में किया गया.

स्काउट गाइड ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चे नई बुलंदियों की ऊंचाइयों को छूते हुए आगे बढ़ते

इस अवसर पर द्वितीय जांच शिविर में पधारे सभी स्काउट गाइड का करताल ध्वनि के साथ में स्वागत किया गया, इस अवसर पर जिला सचिव श्री दिलीप मेहता जी ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग ही वहां ट्रेनिंग है, जो बचपन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में मार्गदर्शन प्रदान करती है और आगे चलकर स्काउट गाइड ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चे नई बुलंदियों की ऊंचाइयों को छूते हुए आगे बढ़ते हैं.

शिविर संचालक श्री प्रमोद गंगराड़े जी ने भी अपने उद्बोधन में पांच दिवसीय द्वितीय सोपान की ट्रेनिंग पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर गाइड कैप्टन कुमारी विनीता वर्मा, रोवर लीडर दीपेश सेन, विद्यालय से आए श्री राजेश वर्मा जी, श्रीमती कविता शर्मा मैडम, रूपा सोनी मैडम, नंदनी मैडम इस अवसर पर स्काउट गाइड के साथ में विशेष रूप से शिविर में उपस्थित हुए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News