अन्य ख़बरे

Flipkart का दमदार ऑफर : ख़रीदे फ्लैगशिप स्मार्टफोन, पसंद न आने पर 15 दिन में पैसे वापस, जानिए क्या है फ्लिपकार्ट का नया प्रोग्राम

Paliwalwani
Flipkart का दमदार ऑफर : ख़रीदे फ्लैगशिप स्मार्टफोन, पसंद न आने पर 15 दिन में पैसे वापस, जानिए क्या है फ्लिपकार्ट का नया प्रोग्राम
Flipkart का दमदार ऑफर : ख़रीदे फ्लैगशिप स्मार्टफोन, पसंद न आने पर 15 दिन में पैसे वापस, जानिए क्या है फ्लिपकार्ट का नया प्रोग्राम

Flipkart ने एक नया प्रोग्राम पेश किया है जिसका नाम ‘Love it or return it' है। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को यह अनुमति मिलती है कि वो किसी प्रीमियम स्मार्टफोन का पूरा एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत ऐसा भी है कि अगर यूजर्स चाहें तो इस फोन को खरीद सकते हैं और पसंद न आने पर 15 दिनों के अंदर उसे रिटर्न यानी वापस भी कर सकते हैं। ऐसा करने से यूजर्स को पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा।

‘Love it or return it' प्रोग्राम के तहत Flipkart ने Samsung के साथ साझेदारी भी की है। इस साझेदारी के तहत Samsung Galaxy Z Fold3 और Samsung Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन्स को रखा गया है। अगर यूजर्स इस प्रोग्राम के तहत इन फोन्स को ऑर्डर करते हैं तो वो इन फोन्स का एक्सपीरियंस 15 दिन तक ले सकते हैं और पसंद न आने पर इन्हें वापस भी कर सकते हैं।

जानें फ्लिपकार्ट के नए प्रोग्राम के बारे में

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

फ्लिपकार्ट से Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 को अगर आप खरीदते हैं तो आपके पास इसे रिटर्न करने का विकल्प आता है। अगर आप फोन को इस्तेमाल कर संतुष्ट नहीं हैं तो आप फोन को रिटर्न कर सकते हैं। जब आप फोन को रिटर्न करने की रिक्वेस्ट डालेंगे तो फ्लिपकार्ट द्वारा इस फोन की क्वालिटी चेक की जाएगी। कंपनी यह चेक करेगी कि क्या फोन पूरी तरह से काम कर रहा है। अगर फोन का क्वालिटी चेक पास हो जाएगा तो आपका पैसा आपके अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। बता दें कि यह ऑफर फोन बेंगलूरू, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और वडोदरा के ग्राहकों के लिए फिलहाल उपलब्ध कराया गया है।

कैसे करें रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

अगर आप इन प्रोडक्ट्स को रिटर्न करना चाहते हैं तो आपको रिटर्न रिक्‍वेस्‍ट वेब लिंक पर क्लिक करना होगा। यह लिंक आपको फ्लिपकार्ट द्वारा दिया जाएगा। इसके बाद आपको अपना IMEI नंबर डालना होगा। फिर पर्सनल, डिवाइस और बैंक डिटेल्‍स उपलब्ध करानी होंगी। इसके बाद कंपनी की तरफ से एक टिकट नंबर तैयार किया जाएगा। फ्लिपकार्ट की तरफ से एक ई-मेल भेजा जाएगा। यह ईमेल यह जांचने के लिए होगा कि फोन वर्किंग कंडीशन में है या नहीं। इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। जब जांच पूरी हो जाएगी तो लॉजिस्टिक्‍स पर्सनल यूजर को पिकअप के लिए फोन करेंगे। फिर फ‍िजिकल वेरिफ‍िकेशन की जाएगी और फोन को कलेक्ट कर लिया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News