अन्य ख़बरे

Covid-19 Insurance Cover: पॉलिसी कोरोना के इलाज को सभी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करती हैं कवर, जानें कौन सा हेल्‍थ कवर है खास

Paliwalwani
Covid-19 Insurance Cover: पॉलिसी कोरोना के इलाज को सभी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करती हैं कवर, जानें कौन सा हेल्‍थ कवर है खास
Covid-19 Insurance Cover: पॉलिसी कोरोना के इलाज को सभी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करती हैं कवर, जानें कौन सा हेल्‍थ कवर है खास

नई दिल्ली। देश कोराना महामारी की दूसरी लहर से उबरने के बाद तीसरी लहार की लगातार चेतावनी के साथ, कई जगहों पर दोबारा से संक्रमण के बढ़ते मामले की वजह से अभी भी चिंताएं बनी हुई है।  ऐसे में हमें कोरोना के खतरे से खुद को और अपने परिवार को बचाना काफी आवश्यक हो जाता है। कोरोना से बेहतर इलाज के वक्त एक अच्छे कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस आपके इलाज पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ और खर्चे को कम करने में काफी मददगार साबित होता है।

देश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी हेल्थ इंश्योरेंस को कवर करने वाली पॉलिसी में कोरोना से संबंधित इलाज को भी कवर करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े : INSURANCE POLICY : LIC के इस प्लान में करिये इन्वेस्ट, हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये तक

"हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी सभी पॉलिसी कोविड के इलाज को कवर करती हैं। हालांकि कोविड से इलाज के लिए अलग से कोविड रक्षक जैसी कुछ पॉलिसी हैं, पर भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अनुसार सारी बीमा पॉलिसी में कोविड के खतरों को कवर करना अनिवार्य कर दिया गया है"। हालांकि पंकज मठपाल के अनुसार "लोगों का हेल्थ इंश्योरेंस काफी कम है और लोगों को हेल्थ पॉलिसी में ज्यादा निवेश करने की जरूरत है"।

यह भी पढ़े : LIC Life Insurance Policy: लैप्स पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं शुरू, LIC लेकर आई ये स्कीम

इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत ही सुपर टॉपअप पॉलिसी लेने की सलाह देते हैं। सुपर टॉपअप पॉलिसी लोगों के लिए सस्ती भी पड़ती है और इसमें बेहतर कवर का लाभ भी मिलता है। सुपर टॉपअप पॉलिसी में अगर आप अपनी बेसिक पॉलिसी को 25 लाख तक बढ़ाते हैं तो वह डिडेक्टेबल होता है, अर्थात आप एक निश्चित कवर के बाद ही उसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अनुसार यदि आपका क्लेम 5 लाख तक का है तो इसे आप बेसिक पॉलिसी से ले सकते हैं। लेकिन अगर आपका क्लेम 6 लाख का आता है तो 5 लाख तक का क्लेम आपको बेसिक पॉलिसी से मिलेगा और 1 लाख का सुपर टॉपअप से हासिल होगा। सुपर टॉप अप पॉलिसी में क्लेम आने के चांसेस कम होते हैं जिस वजह से इसमें कम प्रीमियम भी देना होता है।

CAR INSURANCE : क्या आपको अपनी कार के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम ज्यादा देना पड़ रहा है, ये कारण इंश्योरेंस प्रीमियम पर डालते है असर

जिनका हेल्थ इंश्योरेंस उनके ऑफिस की तरफ से किया जाता है उन्हें भी सुपर टॉपउप पॉलिसी लेना किये, क्योंकि सुपर टॉपअप पॉलिसी आकस्मिक तौर पर आने वाली स्वास्थ्य से संबंधित खर्चों को कवर करती है। कई बार कोरोना की स्थिति में ऐसा होता है कि हमारा 5 लाख का कवर पूरा हो जाता है, पर यदि उसके बाद आपको कोई और बीमारी हो जाती है तो उस स्थिति में सुपरटॉप अप काफी मददगार होता है। "IRDAI के द्वारा सभी हेल्थ इंश्योरेंस में कोविड का इलाज कवर होने के बाद कोविड रक्षक या कोविड कवच जैसी पॉलिसी लेने का कोई मतलब नहीं रह जाता है, क्योंकि इसमें कवर की राशि काफी कम है"।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News