अन्य ख़बरे

बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर : 1 फरवरी से जीएसटी के साथ देना पड़ेगा आईएमपीएस ट्रांजेक्शन चार्ज!, जानिए कितना लगेगा चार्ज?

Paliwalwani
बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर : 1 फरवरी से जीएसटी के साथ देना पड़ेगा आईएमपीएस ट्रांजेक्शन चार्ज!, जानिए कितना लगेगा चार्ज?
बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर : 1 फरवरी से जीएसटी के साथ देना पड़ेगा आईएमपीएस ट्रांजेक्शन चार्ज!, जानिए कितना लगेगा चार्ज?

रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी से एटीएम से पैसे निकालने की मुफ्त सीमा के बाद ट्रांजेक्शन फीस में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं अब भारतीय स्टेट बैंक ने 1 फरवरी 2022 से एक और चार्ज बढ़ाने की तैयारी कर ली है। अगर आपका भी खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो आपको झटका लग सकता है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने 1 फरवरी 2022 से आईएमपीएस ट्रांजेक्शन में एक नया स्लैब जोड़ा है, जो 2 लाख से 5 लाख रुपये का है।

RBI UPDATE : बदल गया FD से जुड़ा नियम, ध्यान न देने पर कम मिलेगा ब्याज

कितना लगेगा चार्ज?

2 लाख से 5 लाख रुपये के बीच आईएमपीएस ट्रांजेक्शन का चार्ज 20 रुपये और जीएसटी लगेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2021 में आईएमपीएस के जरिए ट्रांजेक्शन की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था। आईएमपीएस सेवा बैंकों की तरफ से दी जाने वाली वजह सर्विस है, जिसके जरिए रियल टाइम में इंटरबैंक फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

पेंशनर्स ध्यान दें : घर से भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे

बढ़ चुके हैं एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज

नए साल यानी 1 जनवरी से एटीएम से कैश निकालना महंगा हो गया है। एक जनवरी से ग्राहकों को फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की सीमा पार करने के बाद अभी की तुलना में अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। पिछले साल तक बैंक के एटीएम या कैश रिसाइक्लिर मशीन से कैश और नॉन-कैश ट्रांजेक्शन करने पर महीने में पहले 5 वित्तीय ट्रांजेक्शन फ्री होते थे। इसके बाद 20 रुपये प्रति वित्तीय ट्रांजेक्शन का चार्ज लगता था, लेकिन अब 1 जनवरी 2022 से यह चार्ज 21 रुपये प्रति वित्तीय ट्रांजेक्शन हो गया है।

BANK OFFER : FD से करे थोड़े समय में बम्पर कमाई, जानिए ऑफर

पिछले साल जून के महीने में ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम सर्विस चार्ज को लेकर शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी थी। भारतीय रिजर्व बैंक के जून के एक आदेश के मुताबिक बैंक को एटीएम सर्विस चार्ज के रूप में 20 रुपये वसूलने की जगह 21 रुपये वसूलने की इजाजत दे दी गई थी। आमतौर पर बैंक अपने एटीएम से हर महीने 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन की इजाजत देते हैं। इसमें वित्तीय और गैर वित्तीय सभी ट्रांजैक्शन शामिल है। अगर बात महानगरों की करें तो दूसरे बैंक के एटीएम से भी महीने में 3 बार तक फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा है। छोटे शहरों में यह संख्या हर महीने 5 बार तक की है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News