Wednesday, 08 October 2025

देश-विदेश

ट्रम्प ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया: अब कुल 50% टैरिफ; भारत बोला- ये कार्रवाई अन्यायपूर्ण

indoremeripehchan.in
ट्रम्प ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया: अब कुल 50% टैरिफ; भारत बोला- ये कार्रवाई अन्यायपूर्ण
ट्रम्प ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया: अब कुल 50% टैरिफ; भारत बोला- ये कार्रवाई अन्यायपूर्ण

अमेरिका.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को अभी तक कई बार टैरिफ की धमकी दे चुके हैं. ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी, लेकिन अब वे इससे साफ मुकर गए हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने  6 अगस्त 2025 बुधवार को कहा कि मैंने कभी भी भारत पर लगाए जाने वाले टैरिफ के प्रतिशत का खुलासा नहीं किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बार यह दावा किया कि भारत टैरिफ किंग है और वह अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है, लेकिन ट्रंप का यह दावा खोखला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। यह आदेश 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त 2025 से लागू होगा।

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया है कि रूसी तेल खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है। इससे पहले उन्होंने 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था। अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लगेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को गलत बताया है।

विदेश मंत्रालय का अमेरिका को जवाब

अमेरिका ने हाल ही में भारत के रूस से किए जा रहे तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने पहले ही साफ कर दिया है कि हम बाजार की स्थिति के आधार पर तेल खरीदते हैं और इसका मकसद 140 करोड़ भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगा रहा है, जबकि कई और देश भी अपने हित में यही काम कर रहे हैं। हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, नाजायज और गलत हैं। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News