निवेश

पेंशनर्स ध्यान दें : घर से भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे

Paliwalwani
पेंशनर्स ध्यान दें : घर से भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे
पेंशनर्स ध्यान दें : घर से भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे

पेंशनर के जिंदा होने का सबूत लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) या जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करने का समय आ गया है। 1 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनभोगी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। बाकी पेंशनभोगी 1 से 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर के जिंदा होने का सबूत होता है और पेंशन जारी रखने के लिए इसे हर साल उस बैंक, डाकघर या वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है। जीवन प्रमाण पत्र को घर बैठे-बैठे भी जमा किया जा सकता है। पेंशनर को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके दो तरीके मौजूद हैं।

​पहला तरीका: बैंकों की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस

पेंशनभोगी सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इन 12 बैंकों में भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login), या 'डोरस्टेप बैंकिंग' मोबाइल एप्लिकेशन, या टोल-फ्री नंबर 18001213721 या 18001037188 पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।

लाइफ सर्टिफिकेट के पिकअप के लिए भी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस मौजूद है। सर्विस बुक करने के बाद एक एजेंट अपॉइंटमेंट में तय तारीख और समय पर आपके घर आएगा और जीवन प्रमाण ऐप का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से ऑनलाइन ले लेगा। हालांकि, बैंक इस सेवा के लिए कुछ शुल्क ले सकता है।

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

​डाकघर के डाकिए के जरिए

नवंबर 2020 में, डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर डाकिया के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की थी। IPPB डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए डाकघरों के एक्सेस प्वॉइंट्स और स्मार्टफोन्स व बायोमेट्रिक डिवाइसेज से लैस डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है। IPPB के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्टेप सर्विस का फायदा लेने के लिए पेंशनर्स ippbonline.com से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

​IPPB डोर स्टेप बैंकिंग के लिए ऐसे डाल सकते हैं रिक्वेस्ट

IPPB की वेबसाइट के अनुसार, यह सेवा IPPB और गैर-IPPB ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकता है या फिर इस बात के लिए रिक्वेस्ट डाल सकता है कि डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक उसके घर से लाइफ सर्टिफिकेट लेकर जाए। डाक विभाग ने पोस्ट इन्फो ऐप या वेबसाइट http://ccc.cept.gov.in/covid/request.aspx के माध्यम से डोरस्टेप अनुरोधों की शेड्यूलिंग को भी सक्षम किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News