Sunday, 20 July 2025

निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही में रचा इतिहास : रिलायंस रिटेल ने पकड़ी शानदार रफ्तार

paliwalwani
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही में रचा इतिहास : रिलायंस रिटेल ने पकड़ी शानदार रफ्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही में रचा इतिहास : रिलायंस रिटेल ने पकड़ी शानदार रफ्तार

नई दिल्ली.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही (Q1 FY26) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही कमाई और मुनाफा हासिल किया है। इससे कंपनी की कुल कमाई 6% बढ़कर 2,73,252 करोड़ रुपये (लगभग $31.9 बिलियन) हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में 1.06 गुना है।

वहीं, टैक्स के बाद मुनाफा 76.5% बढ़कर 30,783 करोड़ रुपये ($3.6 बिलियन) रहा, जो पिछले साल से 1.77 गुना ज्यादा है। अगर निवेश से हुए मुनाफे को हटा दें, तो भी मुनाफा 25% यानी 1.25 गुना बढ़ा है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए RIL ने नेट प्रॉफिट में 78 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हासिल की है, इस आंकड़े के अनुसार नेट प्रॉफिट 26,994 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इस दौरान यह आंकड़ा 15,138 करोड़ था। इस साल कंपनी के डिजिटल, रिटेल और एनर्जी बिजनेस ने इस तिमाही में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

जियो प्लेटफॉर्म्स ने इस तिमाही में अपनी कमाई को 18.8% बढ़ाकर 41,054 करोड़ रुपये तक पहुंचाया है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.19 गुना है। जियो के 49.8 करोड़ ग्राहकों में 99 लाख नए ग्राहक इस तिमाही में जुड़े। 5G नेटवर्क ने 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया और 2 करोड़ से ज्यादा होम कनेक्शन के साथ जियो दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस बन गई।

जियो ने JioGames Cloud और JioPC जैसी नई डिजिटल सेवाएं शुरू कीं, जो ग्राहकों और बिजनेस के लिए गेम-चेंजर साबित हो रही हैं। इसके अलावा, 299 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान पर 90 दिन का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल ऑफर ने ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है।

रिलायंस रिटेल की बात करें तो इस कंपनी ने भी 11.3% की बढ़ोतरी के साथ 84,171 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल से 1.11 गुना ज्यादा है। कंपनी ने 388 नए स्टोर खोले हैं, जिससे इसकी पहुंच और मजबूत हुई है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में बिल वैल्यू 26% यानी 1.26 गुना बढ़ी और resQ सर्विस सेंटर 31% बढ़कर 1,621 जगहों पर पहुंच गए।

फैशन और लाइफस्टाइल में AJIO ने 26 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स की रेंज बनाई, जो पिछले साल के मुकाबले 44% यानी 1.44 गुना ज्यादा है। Shein ऐप भी 20 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया गया। क्विक कॉमर्स में 68% तिमाही-दर-तिमाही और 175% साल-दर-साल ऑर्डर ग्रोथ हुई, जो 4,290 पिन कोड्स में 2,200 से ज्यादा स्टोर्स के जरिए संभव हुई है। यह ऑर्डर ग्रोथ साल-दर-साल 2.75 गुना है।

जियो स्टार ने बनाया नया कीर्तिमान

जियो स्टार ने 11,222 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल से 1.02 गुना ज्यादा है। IPL 2025 को अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनाया, जिसमें टीवी और डिजिटल पर 119 करोड़ व्यूअर्स पहुंचे। JioHotstar ऐप के 104 करोड़ डाउनलोड हुए और इसने 65.2 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाई, जो पिछले साल से 28% यानी 1.28 गुना ज्यादा है। टीवी और डिजिटल पर 80 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे। ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का नया सीजन 2025 का सबसे बड़ा OTT ओरिजिनल रहा, और ‘मुफासा: द लायन किंग’ सबसे ज्यादा देखी गई इंटरनेशनल मूवी बनी।

तिमाही की हुई शानदार शुरुआत

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश डी. अंबानी ने जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत शानदार ऑपरेशनल और फाइनेंशियल प्रदर्शन के साथ की है। वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद रिलायंस ने अपने EBITDA (कमाई से पहले का मुनाफा) में पिछले साल की तुलना में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है।

एनर्जी सेक्टर में किया अच्छा परफार्मेंस

मुकेश अंबानी ने बताया कि इस तिमाही में एनर्जी मार्केट में काफी अनिश्चितता रही, खासकर क्रूड ऑयल की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया। इसके बावजूद, रिलायंस के ऑयल टू केमिकल्स (O2C) बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने घरेलू मांग को पूरा करने और जियो-बीपी नेटवर्क के जरिए वैल्यू-एडेड सॉल्यूशंस देने पर जोर दिया। फ्यूल और डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स के मार्जिन में सुधार ने इस सेगमेंट की ग्रोथ को और मजबूती दी। हालांकि, KGD6 गैस प्रोडक्शन में प्राकृतिक कमी की वजह से ऑयल और गैस सेगमेंट का EBITDA थोड़ा कम रहा।

रिटेल बिजनेस ने छुईं नई ऊंचाइयां

रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में 35.8 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा छुआ, जो इसकी मजबूत ग्रोथ को दिखाता है। मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी अपने FMCG ब्रांड्स के पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रही है, जो भारतीय ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। रिलायंस रिटेल मल्टी-चैनल अप्रोच के जरिए हर तरह के ग्राहकों की रोजमर्रा और खास जरूरतों को पूरा करने की क्षमता बढ़ा रही है। ऑपरेशनल मेट्रिक्स में भी कंपनी ने शानदार सुधार दिखाया है।

जियो की डिजिटल क्रांति

मुकेश अंबानी ने जियो के प्रदर्शन पर खुशी जताई। जियो ने इस तिमाही में 20 करोड़ 5G यूजर्स और 2 करोड़ होम कनेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया। जियो AirFiber अब 74 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस बन गई है। डिजिटल सर्विसेज बिजनेस ने अपनी मार्केट पोजिशन को और मजबूत किया है। मोबिलिटी, ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज कनेक्टिविटी, क्लाउड और स्मार्ट होम्स जैसे अलग-अलग ऑफरिंग्स के जरिए जियो भारतीय ग्राहकों के लिए पसंदीदा टेक्नोलॉजी पार्टनर बन गया है।

मीडिया बिजनेस ने जीता दिल

रिलायंस का मीडिया बिजनेस मनोरंजन, स्पोर्ट्स और न्यूज के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी भारतीय दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर अलग-अलग जॉनर में अपनी पेशकश को और बेहतर करेगी। यह बिजनेस भारतीयों के लिए विश्व स्तर का कंटेंट लाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

भारत के विकास में योगदान

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस भारत के विकास में समावेशी ग्रोथ, टेक्नोलॉजी इनोवेशन और एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी के बिजनेस और नई पहल उन्हें इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि रिलायंस हर 4-5 साल में अपनी ग्रोथ को दोगुना करने का शानदार रिकॉर्ड बनाए रखेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News