इंदौर
indoremeripehchan : निःशुल्क सामूहिक श्रावण उपाक्रम ब्राह्मण समाज संगठन मुसाखेड़ी का आयोजन, विद्वानों का हुआ सम्मान
indoremeripehchan.in
अनिल पुरोहित
इंदौर. आज श्रावण मास के अंतिम दिन पूर्णिमा पर अभिजात्य मुहूर्त में नर्मदा शिप्रा संगम उज्जैनी में सामूहिक श्रावण उपाक्रम संपन्न हुआ. ब्राह्मण समाज संगठन मुसाखेड़ी इंदौर के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पाठक और संरक्षक श्री बी के शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि सतत चौथे वर्ष निःशुल्क विद्वानों के मार्गदर्शन में उपाक्रम की समस्त विधियां संपन्न हुई.
प्रातः संगम में दस विधि स्नान, सप्तऋषि पूजन, हवन और अन्य में ब्राह्मण भोज संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रदेशभर से आए, विप्र विद्वानों की मौजूदगी में कल्प मन्वंतर और सप्तऋषि पुस्तक का विमोचन भी किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जगतगुरू जानकीनंदन प्रपन्नाचार्य, आचार्य राजेश शास्त्री, संयोजक मनोज शास्त्री, पुष्पेंद्र रिछारिया, उमेश दास जी महाराज, आचार्य विनोद शास्त्री, पंडित प्रकाश गौड़, जसराज शर्मा, अखिलेश पांडे, अंकित पाठक, पप्पू पटेरिया, केदार पाठक आदि मौजूद रहें.