नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपाल बागोरा का श्रीजी शरण
paliwalwani
नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा समाजजनो के लिए अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपाल पिता मोतीलाल जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का गोलोकवास आज दिनांक 8 अगस्त 2025 शुक्रवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज निदांक 8 अगस्त 2025 शुक्रवार को समय 11. 30 बजे निज निवास गोविंद नगर, तेलियों का तालाब, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मोक्षधाम जाएगी. नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री मोहन लाल बागोरे, गिरधारी लाल बागोरा के छोटे भाई एवं रवि बागोरा के पूजनीय पिताजी तथा दिव्यांश बागोरा के दादाजी और पप्पू लाल बागोरा, इंद्रलाल बागोरा, जगदीश बागोरा, नरेश बागोरा, विष्णु बागोरा के काकाजी थे.
उक्त जानकारी समाजसेवक श्री भगवतीलाल पुरोहित (ग्राम. धायला) एवं श्री निशांत नरेश बागोरा (नाथद्वारा) ने पालीवाल वाणी को दी.
- मोबाईल संवाद : 9983881990, 9785027007, 9660669000
- पालीवाल वाणी ब्यूरों : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल...✍️