निवेश
Best Business Idea: सिर्फ 5000 रुपये में शुरू हो जाएगा ये शानदार बिजनेस, कम निवेश में होगी बंपर कमाई!
PALIWALWANI
Business Idea: आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन ज्यादा पैसे नहीं होने की वजह से वह बिजनेस शुरू नहीं कर पाता हैं, अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है, आज हम आपको कम बजट में शुरू होने वाला एक शानदार बिजनेस बताने जा रहे हैं। इसका नाम गिफ्ट बास्केट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आइए जानते हैं…
कितनी आएगी लागत?
गिफ्ट बास्केट के इस बिजनेस में कई तरह के गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है। जिसमें अच्छी तरह से गिफ्ट को पैक किया जाता है। आप इन बास्केटको घर पर ही बना सकते हैं। इन बास्केट की साइज के हिसाब से आप इसके दाम को अलग-अलग रख सकते हैं। इसे आप काफी सुंदर तरीके से सजा सकते हैं। आप इस बिजनेस को लगभग 5000 रुपये के निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं।
कारोबार शुरू करने के लिए किन चीजों की होगी जरूरत?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग प्रोडक्ट्स स्टीकर, सजावटी सामग्री वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप की जरूरत होती है।
कैसे बेचें प्रोडक्ट?
आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होगी। इसके लिए आपको सैंपल गिफ्ट बना कर तैयार करना होगा। उसे आपको अपने नजदीकी मार्केट में बड़े बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना है। इसके अलावा, आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।
कितनी होगी कमाई?
आप अपने गिफ्ट बास्केट की कीमत शुरूआत में को थोड़ा कम ही रखेंगे तो आपकी गिफ्ट बास्केट आसानी से बिकने लगेंगे। अगर आप अपनी टोकरी की कीमत 100 रुपये भी रखते हैं और हफ्ते में 100 टोकरी भी बेच देते हैं तो फिर आप आसानी से लगभग 10,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।