अन्य ख़बरे

Google Phone में बड़ी खामी : लोगो के सोते में फ़ोन खुद-ब-खुद लगा रहा कॉल्स, डिस्प्ले से परेशान हुए यूजर्स

Paliwalwani
Google Phone में बड़ी खामी : लोगो के सोते में फ़ोन खुद-ब-खुद लगा रहा कॉल्स, डिस्प्ले से परेशान हुए यूजर्स
Google Phone में बड़ी खामी : लोगो के सोते में फ़ोन खुद-ब-खुद लगा रहा कॉल्स, डिस्प्ले से परेशान हुए यूजर्स

गूगल के पिक्सल 6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्चिंग के बाद से ही अपने नए डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशंस को लेकर सुर्खियों में रहे। हालांकि, यह सुर्खियां उस समय बदल गई जब यूजर्स पिक्सल 6 प्रो मॉडल में डिस्प्ले फ्लिकरिंग (display flickering) की शिकायत करने लगे। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन खुद-ब-खुद किसी भी कॉन्टैक्ट को फोन लगा रहा है, खासकर जब यूजर्स सोए रहते हैं। 

यह भी पढ़े : मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?

दरअसल, पॉप्युलर फोरम Reddit पर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन रैंडम कॉन्टैक्ट्स को फोन कॉल कर रहे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि फोन में दिया गया गूगल असिस्टेंट शायद बैकग्राउंड नॉइस को कमांड समझकर फोन कर रहा होगा। हालांकि, यह लॉजिक उस मामले से मेल नहीं खाता जहां फोन या तो शांत वातावरण में था, लॉक था, या यूजर सो रहा था। फिलहाल गूगल की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। 

यह भी पढ़े : Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस

डिस्प्ले और डिजाइन

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो में पंच-होल डिजाइन और पतले बेजल्स के साथ एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है। यह IP68 रेटिंग और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। पिक्सल 6 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले, जबकि पिक्सल 6 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.71 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। गूगल पिक्सल 6 में 50MP के प्राइमरी सेंसर और12MP के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबिक 6 प्रो में 50MP के प्राइमरी सेंसर, 12MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर और 48MP के टेलीफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News