अन्य ख़बरे

सुरंग में कैद 41 जिंदगियां : बढ़ रही इंतजार की घड़ियां : आज भी सुरंग में बीतेगी श्रमिकों की रात

paliwalwani
सुरंग में कैद 41 जिंदगियां : बढ़ रही इंतजार की घड़ियां : आज भी सुरंग में बीतेगी श्रमिकों की रात
सुरंग में कैद 41 जिंदगियां : बढ़ रही इंतजार की घड़ियां : आज भी सुरंग में बीतेगी श्रमिकों की रात

उत्तरकाशी :

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन शुक्रवार शाम 24 घंटे बाद चली, लेकिन फिर लोहे का अवरोध आने से रुक गई। जिससे एक बार फिर मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार बढ़ गया। अब तक मलबे में करीब 47 मीटर ही पाइप पहुंच पाया है। अधिकारियों के मुताबिक अभी करीब 9 मीटर का सफर बाकी है।

बृहस्पतिवार शाम 4 बजे बेस हिलने से ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। मरम्मत आदि में करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद मशीन 13वें दिन शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे चली तो उम्मीदें फिर जग गईं।

लेकिन कुछ देर बाद ही रेस्क्यू टीमों को फिर झटका लग गया। एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि करीब शाम 6:40 बजे मशीन की राह में फिर लोहे का अवरोध आने से काम रुक गया। समाचार लिखे जाने तक लोहे के अवरोधों को काटने का काम चल रहा था।

ऑपरेशन सिलक्यारा को शुक्रवार को शुरू करने से पहले एनएचआईडीसीएल ने पारसन कंपनी के जियो फिजिकल विशेषज्ञों से टनल के मलबे की मैपिंग कराई, जिसमें बताया कि अगले 5 मीटर तक कोई लोहे जैसा अवरोध नहीं है। हालांकि उनकी मैपिंग का ये फार्मूला 1.5 मीटर बाद ही फेल हो गया। 

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऑपरेशन सिलक्यारा के पूरा होने के इंतजार में उत्तरकाशी में ही डटे हुए हैं। शुक्रवार को दिनभर मंत्री वीके सिंह ने कई बार सुरंग के भीतर जाकर निरीक्षण किया और बचाव दलों का हौसला बढ़ाया।

अभी पांच मीटर तक कोई बाधा नहीं...!

उत्तरकाशी बचाव अभियान पर विशेषज्ञों का कहना है कि पांच मीटर तक कोई भारी वस्तु मौजूद नहीं है। 

"No heavy objects present up to 5 metres": Experts on Uttarkashi rescue operation

Read @ANI Story | https://t.co/pYMM3vYnOI#UttarakhandTunnelRescue #UttarakhandTunnel #TunnelRescue pic.twitter.com/Tgk1F7GB3h

— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2023

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News