अन्य ख़बरे
11.56 लाख कर्मचारियों को मिलेगा एरियर्स का लाभ : कर्मचारियों के वेतन में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी
Paliwalwaniनई दिल्ली : (डेस्क रिपोर्ट) केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी (government employees) के मूल वेतन के साथ उनके महंगाई भत्ते (DA) में 7th pay commission के तहत 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का सितंबर का वेतन (salary) अब डबल बोनस (double bonus) के साथ आएगा. गौरतलब है कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि DA . 25 फीसदी से ज्यादा हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार ने भी एचआरए को बढ़ाकर 27 फीसदी करने का फैसला किया है.
हालांकि अब 11 लाख कर्मचारी अब HRA एरियर्स के भुगतान की मांग कर रहे हैं. 1 जनवरी 2021 से 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को लागू करने की मांग पर वित्त मंत्रालय ने मंथन शुरू कर दिया है. उन्हें लगभग 5400 रुपये से 8100 रुपये प्रति माह का लाभ होगा.
दरअसल यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भी मंजूरी के लिए भेजा गया है. इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने 1 जनवरी 2021 से HRA लागू करने की मांग की है. एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और अखिल भारतीय लेखा और लेखा परीक्षा समिति के महासचिव हरिशंकर तिवारी ने उल्लेख किया कि सातवें वेतन आयोग ने अपनी सिफारिश में प्रस्ताव दिया था कि जब डीए 25 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो एचआरए भी बढ़ जाएगा. इसकी दर 8, 16, 24 प्रतिशत से बढ़कर 9, 18 और 27 प्रतिशत हो जाएगी.
इसके अलावा, उनके अनुसार, महंगाई भत्ते में वृद्धि से उनका मकान किराया भत्ता (HRA) और परिवहन भत्ता (TA) बढ़ जाएगा. सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के मुताबिक हर लेवल के कर्मचारी के वेतन में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी, साथ ही लेखा परीक्षा समिति के महासचिव हरिशंकर तिवारी ने कहा कि अगर किसी का मूल वेतन 30000 रुपये है तो उसे करीब 5400 रुपये से 8100 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा. HRA की राशि न्यूनतम 5400 रुपये प्रतिमाह निर्धारित की गई है, जो इससे कम नहीं हो सकती.
-
एक नजर इस खबर पर भी :
30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए
Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख
SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
24 लाख के नकली नोट इंदौर के व्यापारी को पहुंचाने निकले उसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़े
एक तरफा प्रेम : पागल प्रेमी ने घर में घुसकर युवती के भाई और मां को गोली मारी : आरोपी गिरफ्तार