मध्य प्रदेश
5 लाख 11 हजार श्री रुद्राक्ष महाभिषेक को लेकर भूमि पूजन संपन्न
राजू नागदानीमच। मालवा की लालमाटी पर आगामी 20 अप्रैल से होने जा रहे श्री रुद्राक्ष अभिषेक के महा आयोजन को लेकर 15 अप्रैल को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान समाज सेवी एवं कई नेता शामिल हुए। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव राजू नागदा (कानाखेडा) ने पालीवाल वाणी जानकारी देते हुए बताया कि महामंडलेश्वर, धन्वंतरि पीठाधीश्वर सुरेशानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में नीमच में 5 लाख 11 हजार रुद्राक्ष महाअभिषेक का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आयोजक समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि मालवा की धरती पर पहली बार होने जा रहे हैं इस ऐतिहासिक कार्य में आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। श्री जसराम मेहता ने आगे कहा कि पहले दो लाख 51 हजार रुद्राक्ष अभिषेक कार्यक्रम था लेकिन इसमें कुछ बदलाव किया गया है। अब 5 लाख 11 हजार रुद्राक्ष का महाभिषेक होगा। इसी कड़ी में 15 अप्रैल भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री राजू भाई नागदा ने बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित किया है कि नीमच की पावन धरती पर 5 लाख 11 हजार रुद्राक्ष अभिषेक का महा आयोजन होने जा रहा है। इसी को लेकर 15 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में उपस्थित हो कार्यक्रम की शोभा सांसद सुधीर गुप्ताए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन (पप्पू), जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहरसिंह जाट, करण सिंह परमार, राकेश भारद्वाज, प्रेम सिंह परिहार सहित कई समाजसेवियों की भागीदारी रही। आयोजन को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैनर लगाकर श्रद्वाजूलनों को आमंत्रित किया जा रहा है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से विशेष राजू नागदा की खबर ✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ..