जोधपुर

गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट : 4 लोगों की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

Paliwalwani
गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट : 4 लोगों की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल
गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट : 4 लोगों की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

जोधपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि स्थानीय प्रशासन से घटना की जानकारी ली गई है. घायलों के इलाज के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जोधपुर के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट से 4 लोग जिंदा जल गए वहीं 16 झुलस गए. धमाके से करीब एक किलोमीटर का इलाका दहल उठा. घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसमें 8 की स्थिति गंभीर हैं. ये 80 फीसदी तक झुलसे हैं.

राजस्थान के जोधपुर शहर में गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. 16 गंभीर रूप से घायल हैं. धमाके की आवाज सुनकर आसपास की कॉलोनियों में भी लोग दहल गए. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के अनुसार मामला करीब तीन बजे का है. इसके बाद कीर्ति नगर इलाके में गैस का रिसाव हुआ. कुछ ही देर में विस्फोट हो गया. आसपास कॉलोनी में खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. 

गैस सिलेंडर फटने से 4 लोग जिंदा जल गए. 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. विस्फोट से करीब एक किलोमीटर का इलाका दहल उठा. मामला जोधपुर के कीर्ति नगर इलाके का है. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे रिहायशी क्षेत्र कीर्ति नगर में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान गैस रिसाव हुआ. आसपास की कॉलोनी में खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ गए हैं.

मरने वालों में एक युवक समेत तीन बच्चे भी शामिल हैं. आग में निकू (12), विक्की (15), सुरेश (45) और कोमल (13) की मौत हो गई. नक्ष (11), निरमा (37), शोभा (50), सरोज (30), हरिराम (42), नितेश (14), कंचन (30), राजवीर (5), खुशी (2), परसराम (25), दिव्यांशु (16), अशोक (33), अनराज (42), सूरज (24) और भोमाराम (60) झुलस गए. घायलों में से एक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

8 लोग 80 प्रतिशत तक जल चुके हैं

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मकान कोजाराम लोहार का है. इस घर में कोजाराम के चार भाइयों का परिवार रहता है. अस्पताल में भर्ती 16 में से आठ लोग 80 प्रतिशत तक जल चुके हैं. यह भी सामने आ रहा है कि कोजाराम का बेटा भी गैस रिफिलर का काम करता था. हालांकि हादसे के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर लिखा- घटना की पूरी जानकारी स्थानीय प्रशासन से ली गई है.

डीसीपी ने बताया गैस रिफिलिंग से हुआ हादसा

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी अमृता दुहन मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घर में अवैध गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था. हादसे से पहले परिवार के लोग एक से दूसरे सिलेंडर में गैस ट्रांसफर कर रहे थे. मौके पर फायरमैन के अलावा सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ व नगर निगम की टीम राहत कार्य में जुटी है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा- दर्दनाक हादसा

सीएम अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर अफसोस जताया है. गहलोत ने लिखा-स्थानीय प्रशासन से घटना की पूरी जानकारी ली गई है. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि जोधपुर के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडरों के फटने से हुआ हादसा अत्यंत दर्दनाक है. प्रभावित परिवारों के प्रति हृदय से संवेदना है. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News