जोधपुर

पालीवाल ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में 400 प्रतिभाओं ने किया समाज को गौरवान्वित

Sanjay paliwal...✍️
पालीवाल ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में 400 प्रतिभाओं ने किया समाज को गौरवान्वित
पालीवाल ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में 400 प्रतिभाओं ने किया समाज को गौरवान्वित

समाज के विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए-श्री धर्मनारायण जोशी

जोधपुर। पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग अध्यक्ष श्री छगन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल नवयुवक मंडल पालीवाल ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह जोधपुर संभाग का आज 20 अक्टूबर 2019 को माहेश्वरी भवन, रातानाडा, जोधपुर, में आयोजित किया गया। आयोजन में लगभग 400 से अधिक प्रतिभा को सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

इस सुनहरे मौके पर सर्वश्री मुख्य अतिथि धर्मनारायण जोशी-मावली विधायक, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र कुमार पालीवाल-सहायक आयुक्त राज्यकर विभाग, एस.एल. पालीवाल-संयुक्त निर्देशक उद्योग विभाग, ओमप्रकाश पालीवाल-सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, ललित पालीवाल-अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा विभाग, सोहनलाल हरजाल-अध्यक्ष गजानंद मंडल कोरनावटी, देवकरण पुनंद-अध्यक्ष रातानाडा व पोकरण फलोदी क्षेत्र से रमेश जी घेवर चंद्र जी सवाची मालाणी क्षेत्र के अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए आज ऐसा लग रहा है कि संपूर्ण पालीवाल समाज अपने आप में गौरवान्वित महशूस कर रहा है।

पालीवाल समाज जोधपुर संभाग की 400 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग के सम्मान समारोह में दसवी , बारहवी, आईआईटी, नीट, गेट, खेलकूद, चिकित्सा,शिक्षा, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया। मुख्य अतिथि श्री धर्मनारायण जोशी ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करता है, समाज के विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, जिससे समाज की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता रहे। श्री जोशी ने समाज में शिक्षा जाग्रति सामाजिक एकता, सामंजस्य व भाईचारा बढ़ाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि श्री शंकरलाल जी ने समाज की बालिकाओं हेतु छात्रावास निर्माण तथा बालिका शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि श्री ललित जी ने फुटवियर डिजाइनिंग, फोटो स्किल्स, रेडियो और टीवी एंकरिंग व सायबर जैसे क्षेत्रों में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री श्री 108 श्री परमानंद जी महाराज दंडिस्वामी आश्रम भटिंडा की गादीपति ने हिंदी संस्कृति और गोरक्षा का संदेश दिया। आज के आयोजन में सहयोग एवं विशेष योगदान प्रदान करने पर समाज के भामाशाह सर्वश्री पाबुदान जी छिला, कैलाश जी नाचना, पृथ्वीराज जी मोखेरी, राजूराम जी खामल, सुरेश जी जोधपुर, हरिकिशन जी मोड़ी जोशियान, घेवरचंद जी बालोतरा, जगदीश जी बाप पूर्व प्रधान, किशनलाल जी पूर्व सरपंच बाप, महेंद्र जी, खिंवराज जी होपरडी, ओमप्रकाश जी जोधपुर का भी सम्मान किया गया।
पालीवाल नवयुवक मंडल संभाग अध्यक्ष श्री छगन पालीवाल मुधा चेराई व समस्त कार्यकरिणी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शतप्रतिशत योगदान हेतु सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जी गगाड़ी ने किया। इसमें त्रिलोकी पुन्नद काकेलाव, पुखराज जी होपार्डी, ललित जी मण्डली, तोलाराम जी लवा, पूनाराम जी फोजी, मूलचंद जी, नथमल पालीवाल (कार्यकारी अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा जोधपुर), जगदीश जी, स्वरूप जी सूरानी, प्रकाश जी सहित समाज के समस्त बंधुओं ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया। कई प्रतिभाओं ने इस आयोजन को लेकर जमकर सराहना करते हुए मावली विधायक श्री धर्मनारायण जोशी से सेल्फी फोटो खिचाने में मस्त दिखाई दिए। पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग ने आयोजन को सफल बनाने पर समस्त समाजबंधुओं का आभार माना।

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News