Monday, 25 August 2025

जोधपुर

नए भाजपा अध्यक्ष के चयन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेंगा जोधपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक

paliwalwani
नए भाजपा अध्यक्ष के चयन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेंगा जोधपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक
नए भाजपा अध्यक्ष के चयन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेंगा जोधपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक

जोधपुर. नए भाजपा अध्यक्ष के चयन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  5 से 7 सितंबर 2025 तक जोधपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक आयोजित करेगा। बैठक में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होने की संभावना है।

इस हाईप्रोफाइल बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) और समन्वयकों सहित आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। बैठक में आरएसएस के सभी संगठनों के प्रमुख और आरएसएस के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा बैठक में बीजेपी, एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण और सेवा समिति समेत 32 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन प्रमुख बीएल संतोष और सुनील बंसल, शिवप्रकाश, सौदान सिंह और वी. सतीश जैसे अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में सभी संगठन अपनी एक साल की रिपोर्ट पेश करेंगे और अमेरिकी टैरिफ समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही आरएसएस के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी।

इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 और 28 अगस्त 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में रहेंगे। यहां मोहन भागवत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे। 28 अगस्त को भागवत पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर देंगे। आरएसएस द्वारा सितंबर 2018 में भी विज्ञान भवन में इसी तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News