जोधपुर

राजस्थान में लू से 6 की मौत : बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर : 24 घंटों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना

paliwalwani
राजस्थान में लू से 6 की मौत : बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर : 24 घंटों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना
राजस्थान में लू से 6 की मौत : बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर : 24 घंटों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना

जोधपुर. राजस्थान में दिन की शुरुआत से ही उमस और लू का असर बढ़ जाता है. इस वजह से कूलर और पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे हैं. हीटवेव और आग उगलती धूप देर शाम तक रहती है. दोपहर एक बजे के बाद शाम चार बजे तक तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाता है. इससे घरों में भी बैठना लोगों का मुश्किल हो जाता है.

राजस्थान के पश्चिमी जिले अनूपगढ़, बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, कोटा, फलोदी में अगले 24 घंटों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. आपदा प्रबंधन सहायता एवं ना. सुरक्षा विभाग, राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.

वहीं, राजस्थान में आज एक ही दिन में छह लोगों की हीटवेव से मौत हो गई, जिसमें जालौर जिले में एक महिला सहित चार की मौत हो गई, वहीं बालोतरा जिले में रिफाइनरी में काम कर रहे एक मजदूर की गर्मी से मौत हो गई. साथ ही एक और मौत जोधपुर में हीटवेव से हुई है.

राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र थार का प्रवेश द्वार सूर्यनगरी जोधपुर को माना जाता है और बाकी के पश्चिमी क्षेत्र के जिले थार के रेगिस्तान में आते हैं. उन सभी जिलों में गर्मी इस बार तल्ख तेवर दिखा रही है. मई की शुरुआत के साथ ही लू और गर्मी के चलते तापमान तेजी से बढ़ रहा है. सुबह से तेज गर्मी और लू शुरू हो जाती है, जिससे सड़कों पर दिनभर सन्नाटा रहने लगता है.

सूरज की पहली किरण के साथ ही आसमान से आग बरसने का एहसास होने लगता है. दिन में तेज धूप और हीटवेव के बाद रात को भी गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. दोपहर के समय सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला रहा है. पिछले कई दिनों में राजस्थान में सबसे अधिक गर्म जिला बाड़मेर रहा. यहां पर तापमान गुरुवार को 49 डिग्री तक पहुंच गया. इसके साथ बाकी सभी जिलों में भी तापमान 45 डिग्री के पार ही रहा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News