जयपुर

स्कूलों में आज 11 मई से 23 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित : कई राज्यों में बच्चों को मिली गर्मी से राहत

Paliwalwani
स्कूलों में आज 11 मई से 23 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित : कई राज्यों में बच्चों को मिली गर्मी से राहत
स्कूलों में आज 11 मई से 23 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित : कई राज्यों में बच्चों को मिली गर्मी से राहत

जयपुर : राजस्थान में मई में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है. शिक्षा विभाग ने भी लगातार बढ़ती गर्मी के बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के समय को भी बदल दिया है. ऐसे में अब 17 मई 2022 से शुरू होने वाली गर्मी की छुट्टियां 7 दिन पहले 11 मई 2022 से ही शुरू हो जाएंगीं. सोमवार रात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए.

शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार आज 11 मई 2022 से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सत्र के अंत तक अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है। इस दौरान शिक्षक परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही आगामी सत्र के लिए तैयारी का काम संभालेंगे। जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। वह पहले की तरह ही यथावत जारी रहेंगी।

प्रचंड गर्मी का कहर

राजस्थान समेत देशभर में प्रचंड गर्मी ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। भीषण गर्मी के चलते कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में 21 मई से 23 जून 2022 तक, आंध्र प्रदेश में 6 मई से 4 जुलाई 2022 तक, पश्चिम बंगाल में 2 मई 2022 से, छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून 2022 तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं। ऐसे में गर्मी से स्कूली बच्चों को राहत देते हुए राजस्थान में भी आज 11 मई से 23 जून 2022 तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

और चढ़ेगा पारा

राजस्थान में तेज गर्म हवाएं चलने से पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रचंड गर्मी का कहर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। जिससे प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग के आदेश से जहां छोटे बच्चों को राहत मिलेगी। वहीं आम आदमी को गर्मी अभी और परेशान करेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News