जयपुर
राजस्थान सरकार का बजट पत्रकार मीडिया हितेषी : उमेन्द्र दाधीच
paliwalwani
जयपुर. यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेन्द्र दाधीच ने राजस्थान सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट को पत्रकार हितेषी बताते हुए कहा है राज्य की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजन लाल सरकार के वर्ष 2024 के बजट में पत्रकारों को मेडिकल सुविधा आरजेएचएस मे शामिल कर लोकतंत्र के प्रहरिया का सम्मान कर मीडिया का सम्मान किया हैं.
उमेन्द्र दाधीच ने कहा हे राज्य सरकार ने अभी इस योजना मे अधिस्वीकृत पत्रकारों को ही शामिल किया है, बजट बहस में सरकार इस योजना मे उन पत्रकारो मीडिया कर्मियों को भी शामिल करे, जो पूर्ण कालिक श्रमजीवी पत्रकार है, लेकीन अधिस्वीकृत नहीं है. गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी नियम बनाकर मेडिकल सुविधा का लाभ देकर सरकार मीडिया कर्मियों का सम्मान कर सकती है.
साथ ही अधिस्वीकृत पत्रकारों को रोडवेज की बस मे मिलने वाली निःशुल्क यात्रा सुविधा को सुधार कर पत्रकार दंपत्ति को भी सुविधा लाभ मे शामिल कर राजस्थान रोडवेज की बस सम्पूर्ण भारत मे जहा तक भी जाती हो उसमे निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ प्रदान करें. यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेन्द्र दाधीच ने मुख्य मंत्री एवम वित्त मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा है भाजपा सरकार ने अपने बजट मे पत्रकारों के बारे मे सोचकर अच्छा कदम उठाया है.