जयपुर

राजस्थान में सियासी हलचल तेज : गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने की इस्तीफे पेशकश

Paliwalwani
राजस्थान में सियासी हलचल तेज : गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने की इस्तीफे पेशकश
राजस्थान में सियासी हलचल तेज : गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने की इस्तीफे पेशकश

जयपुर : गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने की इस्तीफे की पेशकश की जिसमें रघु शर्मा, गोविंद डोटासरा और हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को भेजा पत्र राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. इनमें रघु शर्मा, गोविंद डोटासरा और हरीश चौधरी का नाम शामिल है. तीनों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इस्तीफे की पेशकश कर दी है. कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने इस बात की पृष्टि करते हुए जानकारी दी. अजय माकन ने बताया कि राजस्थान के तीन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है. तीनों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्रिपद की सारी जिम्मेदारियां छोड़कर संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है. डोटासरा वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि शर्मा को हाल ही में पार्टी ने गुजरात का प्रभारी और हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है वहीं, दो दिन पहले गहलोत ने कहा था कि कैबिनेट का पुनर्गठन जल्द होगा. वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 21 सदस्य हैं। राज्य में विधायकों की संख्या 200 है, उसके अनुसार मंत्रिमंडल में अधिकतम 30 सदस्य हो सकते हैं. सचिन पायलट के खेमे के विधायकों को केबिनेट में जगह देने के कारण ही तीन मंत्रियों से इस्तीफे मांगे थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News