जयपुर
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक श्री गुलाब कोठारी ने किया पेडवुमन श्रीमती भावना पालीवाल को सम्मानित
किशन पालीवालकिशन पालीवाल...
जयपुर :
राजस्थान पत्रिका द्वारा 40 अंडर 40 कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में किया गया. जिसमे विभिन्न क्षेत्रो में समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया. जिसमें पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं राजसमन्द जिले से देवगढ़ की रहने वाली पेड वुमन श्रीमती भावना महेश जी पालीवाल को राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी द्वारा महिला उत्थान पर किये कार्यो के लिए अवार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
भावना पालीवाल द्वारा पिछले कई वर्षो से महिलाओ की शिक्षा सुरक्षा और स्वच्छता पर कई कार्य किये जा रहे हैं. जिसमे पीरियड पाठशाला, रेड डॉट अभियान, सोन चिड़िया मेरी बिटिया, व्यवसायिक प्रशिक्षण, कपड़ा बेंक, निशुल्क सेनेटरी पेड वितरण आदि के माध्यम से महिला उत्थान के कार्य किये जा रहे हैं. 40 अंडर 40 कार्यक्रम में श्रीमती भावना महेश जी पालीवाल के सम्मानित होने पर पालीवाल वाणी समूह सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो और लोगो ने बधाई प्रेषित की. श्रीमती भावना पालीवाल ने सम्मान मिलने पर इसका श्रेय पत्रिका समूह, जिला प्रशासन और अपनी टीम को दिया.