निवेश

Vivo ने लॉन्‍च किए अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स : मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Paliwalwani
Vivo ने लॉन्‍च किए अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स : मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स
Vivo ने लॉन्‍च किए अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स : मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली :

Vivo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन फिलहाल चीन में पेश किए गए हैं. ब्रांड के लेटेस्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं Vivo X Flip में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट लगा है.

दोनों ही स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया गया है. कैमरा परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने V2 चिप का इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं इन फीचर्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

कितनी है कीमत?

Vivo X Fold 2 दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 8,999 युआन (लगभग 1,07,455 रुपये) का है. जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 युआन (लगभग 1,19,400 रुपये) का है.

फ्लिप वर्जन की बात करें तो Vivo X Flip के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5999 युआन (लगभग 71,640 रुपये) है. वहीं इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 6,699 युआन (लगभग 80 हजार रुपये) है. फिलहाल ये स्मार्टफोन्स चीन में उपलब्ध हैं. कंपनी इन्हें ग्लोबल मार्केट में कब तक लॉन्च करेगी, इसकी जानकारी नहीं है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Vivo X Fold 2 में 8.03-inch का E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, Dolby Vision और 1800 Nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. वहीं फोन में 6.53-inch का आउटर डिस्प्ले भी मिलता है. प्रोटेक्शन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. X Fold 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा.

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी.

Vivo X Flip में क्या है खास?

स्मार्टफोन में 6.74-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. फोन में 3-inch का डिस्प्ले बैक साइड में दिया गया है. Vivo X Flip में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

दोनों ही फोन्स Android 13 पर काम करते हैं. इसमें 50MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा लगा है. डिवाइस 4400mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News