निवेश
इन शेयर्स ने 5 दिन में कराई निवेशकों की बंपर कमाई : 91% तक बढ़े
Paliwalwaniशेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता कुछ खास नहीं रहा. पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिर में निफ्टी 50 223.65 अंक की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ और बीएसई सेंसेक्स 484.33 अंक की गिरावट के साथ 60,821.62 पर बंद हुआ. 22 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में बैंक को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए. हालांकि इन हालात में भी कुछ शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिली. आज हम आपको इन शेयर्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं.
- पारस डिफेंस
यह एक स्मॉल-कैप कंपनी है.
पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 91.31 %उछला. 5 दिन में 633.25 रु से 1,50 रु पर पहुंचा.
शुक्रवार को ये 10 %की तेजी के साथ 1211.50 रु पर बंद हुआ.
- अरिहंत फाउंडेशंस
यह शेयर पिछले हफ्ते 25.85 रु से 48.65 रु पर पहुंच गया.
निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 88.20 %का रिटर्न मिला.
बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 %की तेजी के साथ 48.65 रु पर बंद हुआ.
- रेल विकास निगम
रेल विकास निगम के शेयर ने पिछले सप्ताह 40.23 %रिटर्न दिया.
यह शेयर 30.70 रु से 43.05 रु पर पहुंचा .
निवेशकों को इस शेयर ने 40.23 %रिटर्न दिया.
- आईआरबी इंफ्रा
आईआरबी इंफ्रा का शेयर 212.05 रु से 293.15 रु पर पहुंच गया.
पिछले हफ्ते निवेशकों को इस शेयर से 38.25 %का रिटर्न मिला.
शुक्रवार को ये शेयर 20 %की तेजी के साथ 293.15 रु पर बंद हुआ.
- सुनेडिसन इंफ्रास्ट्रक्चर
यह स्टॉक पिछले हफ्ते 52.85 रु से 71.10 रु पर पहुंच गया.
निवेशकों को इस शेयर से 34.53 %का रिटर्न मिला.
बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 %की मजबूती के साथ 71.10 रु पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर : (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.)