निवेश

सोने की कीमत में आई ग‍िरावट : ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका

Paliwalwani
सोने की कीमत में आई ग‍िरावट : ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका
सोने की कीमत में आई ग‍िरावट : ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका

सोने-चांदी के भाव में बुधवार को भी ग‍िरावट का दौर जारी रहा. सर्राफा बाजार में पीली धातु की कीमत दो महीने के न‍िचले स्‍तर पर चल रही हैं. साथ ही चांदी का भाव ग‍िरकर 62,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.सोने और चांदी की कीमत में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला अक्षय तृतीया के एक द‍िन बाद भी जारी है. लगातार चौथे द‍िन सोने के रेट में ग‍िरावट जारी है.

बुधवार को एमसीएक्‍स और सर्राफा बाजार दोनों पीली धातु नीचे ग‍िरकर बंद हुई.एमसीएक्स पर बुधवार को सोने की कीमत 0.23 प्रत‍िशत घटकर 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. चांदी के दाम में 0.26 प्रत‍िशत की गिरावट के साथ गई. चांदी का भाव ग‍िरकर 62,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.IBJA की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने का भाव ग‍िरकर शाम के समय 51055 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ.

इसके अलावा 22 कैरेट सोना 50851 और 20 कैरेट गोल्‍ड 46766 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम ब‍िक रहा है.999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी बुधवार को 62538 प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें सर्राफा बाजार में सोने की कीमत प‍िछले दो महीने के न‍िचले स्‍तर पर हैं. IBJA के अनुसार इससे पहले 28 फरवरी 2022 को सोने का भाव 50696 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर था. 28 फरवरी के बाद से सोने के भाव में तेजी देखी गई थी.

ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका

बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के ल‍िए फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका है. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा हो सकता है. दूसरी तरफ आरबीआई ने इन्‍फलेशन पर लगाम लगाने के ल‍िए रेपो रेट में 40 पैसे बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है.अगर आप भी सोने-चांदी का रेट चेके करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें। म‍िस्‍ड कॉल करने से फोन पर आए मैसेज में आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. IBJA पर जारी रेट के अलावा आपको जीएसटी भी देना होता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News