निवेश
STOCK MARKET : दो महीने में 213% चढ़ चुका है यह शेयर, पिछले एक साल में यह स्टॉक 2,054 फीसदी चढ़ चुका है!
Paliwalwaniजीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) का शेयर आज बीएसई (BSE) पांच फीसदी का अपर सर्किट छूने के साथ ही 815.55 रुपये पर पहुंच गई। इस इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। जीआरएम ओवरसीज देश की टॉप बासमती निर्यातक कंपनियों में शामिल है। कंपनी का शेयर पिछले दो महीने में 213 फीसदी चढ़ चुका है। 10 नवंबर को इसका भाव 260.20 रुपये था। इस दौरान सेंसेक्स में 0.35 फीसदी की तेजी आई है।
पिछले एक साल में यह स्टॉक 2,054 फीसदी चढ़ चुका है जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 23 फीसदी की तेजी आई है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 2:1 के रेश्यो पर बोनस शेयर जारी किए थे। यानी कंपनी ने हर इक्विटी शेयर पर दो बोनस शेयर दिए थे। इसके बाद कंपनी ने 10 रुपये के शेयरों को दो रुपये के शेयरों में बांट दिया था। इसका मकसद छोटे निवेशकों के लिए शेयर को सस्ता बनाना था।
दोगुना बढ़ा प्रॉफिट
इस कंपनी की स्थापना राइस प्रोसेसिंग एंड ट्रेडिंग हाउस के रूप में हुई थी, लेकिन अब यह 10X, Himalaya River और Tanoush ब्रांड्स के प्रोडक्ट बेचती है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में GRM Overseas का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दोगुना बढ़ा। साथ ही कंपनी का रेवेन्यू 64 फीसदी तेजी के साथ 475 करोड़ रुपये पहुंच गया।