निवेश
शुरू करें यह दमदार बिजनेस : हर महीने होगी ₹2 लाख तक की कमाई, सरकार करेगी 90% मदद
Paliwalwaniकही सारे लोग बिजनेस मैन बनना चाहते है, मगर हर किसके पास इतना पैसा नही होता की वो अपना बिजनेस खड़ा कर पाए, अगर आप भी कम पैसे में अपना बिजनेस में शुरू करना चाहते है तो हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेके आए है, जिससे आप हर महीने दो लाख रुपए तक कमा सकेंगे। ओर यह बिजनेस बकरी पालन का है , भारत में कही सारे लोग बकरी पालन के बिजनेस से बहुत सारा पैसा कमा रहे है, बकरी पालन का व्यवसाय प्राचीन समय से चल रहा है।
बकरी पालन का उद्योग देश के पोषण और अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देता है। बकरी पालन के उद्योग से दूध के साथ कही सारे लाभ प्राप्त होते है। यह बकरी पालन का उद्योग शुरू करना आसान है, यह उद्योग शुरू करने के लिए आप लोन भी ले सकेंगे आपको पता होगा की ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार बहुत प्रयत्न कर रही है, कही सारे राज्यों आपने राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दे रहे है, आपके पास यह उद्योग शुरू करने के लिए पैसे नहीं है, तो आप कोई नजदीकी बैंक से लोन भी ले सकेंगे।
अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आपके पास बकरियों का रेहठान बन सके इतनी जगह, पानी, चारा, पशु चिकत्सा सहायता, निर्यात क्षमता जेसे कही जरूरी बातो का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। आपको पता होगा की बकरी के दूध की बाजार में बहुत मांग है, इसीके साथ आप बकरी के पालन से दूध से लेकर मांस तक पा सकेंगे, जिससे आप एक अच्छी कमाई कर सकेंगे।
अगर आप 18 फीमेल बकरियों का पालन करते है तो आप 2,20,000 जितने रुपए कमा पाएंगे, ओर मेल बकरियों का पालन करके 1,99,000 हजार जितनी रकम आप कमा पाएंगे।