निवेश

Share Market : 2.81 से बढ़कर 524.60 का शेयर, निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.86 करोड़ रुपये, बशर्ते आप भी करोड़पति बन सकते हैं...!

Paliwalwani
Share Market : 2.81 से बढ़कर 524.60 का शेयर, निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.86 करोड़ रुपये, बशर्ते आप भी करोड़पति बन सकते हैं...!
Share Market : 2.81 से बढ़कर 524.60 का शेयर, निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.86 करोड़ रुपये, बशर्ते आप भी करोड़पति बन सकते हैं...!

शेयर बाजार (Stock market) में पैसे लगाकर आप भी करोड़पति बन सकते हैं, बशर्ते आपमें धैर्य का गुण होना चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल वॉरेन बफेट मानते हैं कि निवेशकों को निवेश के बेसिक्स यानी ‘शेयर खरीदो और लंबे वक्त तक रखो’ को फॉलो करना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर का नाम है- मैरिको लिमिटेड। यह एफएमसीजी सेक्टर (FMCG sector) की कंपनी है।

 मैरिको शेयर प्राइस हिस्ट्री

मैरिको लिमिटेड के शेयरों का भाव ₹524.60 प्रति शेयर था। 6 जुलाई, 2001 को स्टॉक की कीमत ₹2.81 थी। यानी इस दौरान करीबन 21  साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 18,569.04 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न (Stock return) दिया है। रकम से हिसाब से समझें तो अगर किसी निवेशक ने 21 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज की तारीख में यह बढ़कर ₹1.86 करोड़ हो गया होता। 

पिछले पांच सालों में स्टॉक में 63.96 प्रतिशत की तेजी आई है, लेकिन पिछले एक साल के दौरान केवल 0.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। YTD आधार पर, 2022 में अब तक स्टॉक में 2.04% की तेजी आई है, और पिछले छह महीनों में इसमें 3.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 1 महीने में स्टॉक में 3.34% और पिछले 5 दिनों में स्टॉक में 0.18% की तेजी आई है। 

52-सप्ताह के निचले स्तर से 15.13% ऊपर

NSE पर स्टॉक ने 18-अक्टूबर-2021 को ₹607.70 के 52-वीक हाई और 27-जनवरी-2022 को 52-वीक के निचले स्तर ₹455.65 को छुआ था। यानी मौजूदा बाजार प्राइस पर स्टॉक 52-सप्ताह के हाई  से 13.67% नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, यह शेयर अभी 52-सप्ताह के निचले स्तर से 15.13% ऊपर है।

जानिए कंपनी के बारे में

मैरिको लिमिटेड एक एफएमसीजी फर्म है। इसका मार्केट कैप  67,645.93 करोड़ रुपये है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है। मैरिको भारत में कंज्यूमर वस्तुओं के टाॅप निर्माताओं में से एक है। इसके पोर्टफोलियो में विभिन्न प्रकार के फेमस ब्रांड हैं। इनमें पैराशूट, सफोला, सफोला फिटिफाई गॉरमेट, सफोला इम्मुनिवेदा, सफोला मीलमेकर, हेयर एंड केयर, पैराशूट एडवांस्ड, निहार नेचुरल्स, मेडिकर, कोको सोल, रिवाइव, सेट वेट, लिवोन एंड बियर्डो, और जस्ट हर्ब्सशामिल हैं। मैरिको को BusinessWorld और SUSTAIN LABS PARIS से A+ ग्रेड मिला है, जो भारत की सबसे टिकाऊ कंपनियों में छठे स्थान पर आती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News