निवेश

Post Office Scheme : ये स्कीम मैच्‍योरिटी पर कर देती है पैसे डबल, 6.9 फीसद का देती है आकर्षक रिटर्न

Paliwalwani
Post Office Scheme : ये स्कीम मैच्‍योरिटी पर कर देती है पैसे डबल, 6.9 फीसद का देती है आकर्षक रिटर्न
Post Office Scheme : ये स्कीम मैच्‍योरिटी पर कर देती है पैसे डबल, 6.9 फीसद का देती है आकर्षक रिटर्न

पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। यही वजह है कि देश का एक बड़ा वर्ग बिना जोखिम के डाकघर में निवेश करता है। यहां पर दी जाने वाली छोटी बचत योजनाएं लोगों को बड़ा फायदा देती है। अलग- अलग लाभ के साथ ही ये योजनाएं लोगों को मैच्‍योरिटी पर ज्‍यादा रिटर्न देती है। वहीं कई ऐसी योजनाएं हैं, जो आपके पैसे को डबल कर देती है।

इसी में से एक स्‍कीम किसान विकास पात्र स्‍कीम है। जो मैच्‍योरिटी के पूरा होने पर पैसे को डबल कर देती है। इस स्‍कीम में आप कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।

किसान विकास पात्र योजना के लिए योग्‍यता

इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इसमें दो से तीन लोग एक साथ निवेश कर सकते हैं। साथ ही सिंगल और ज्‍वाइंट अकाउंट ओपेन करने का भी इसमें विकल्‍प दिया जाता है। इसमें 10 साल से अधिक का नाबालिग और मानसिक रूप से प्रभावित भी अपने परेंटस के द्वारा निवेश कर सकते हैं।

ब्‍याज दर और कब दोगुनी होगी रकम

इस योजना के तहत ब्‍याज दर 6.9 फीसद दिया जा रहा है। यह ब्‍याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू किया गया है। ब्‍याज दर सालाना आधार पर दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 10 साल 4 महीने यानी 124 महीने में जमा राशि 2 गुना हो जाएगी।

और क्‍या मिलता है लाभ

इस योजना के तहत आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट नहीं दिया जाता है। इसमें नॉमिनी का विकल्‍प दिया गया है। इस योजना के तहत आप अपने निवेश की राशि के अनुसार लोन भी ले सकते हैं। इसमें पैसे जमा करने के लिए आप चेक, कैश या फिर ड्राफ्ट का उपयोग कर सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी नजदीकी डाकघर शाखा में जा सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News