निवेश

धनतरेस के मौके पर सोने के निवेश से हो सकती है लक्ष्मी की बरसात : सोने के दामों में बड़ी तेजी की भविष्यवाणी

Paliwalwani
धनतरेस के मौके पर सोने के निवेश से हो सकती है लक्ष्मी की बरसात : सोने के दामों में बड़ी तेजी की भविष्यवाणी
धनतरेस के मौके पर सोने के निवेश से हो सकती है लक्ष्मी की बरसात : सोने के दामों में बड़ी तेजी की भविष्यवाणी

49,245.00 Indian Rupee... माना जा रहा है कि अगली बारी सोने की है. आपको बता दें आने वाले दिनों में सोने के दाम 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है. यानि मौजूदा स्तर से 40 फीसदी से ज्यादा सोने महंगा हो सकता है. आप इस धनतरेस के मौके पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिये निवेश के लिहाज से बेहतरीन खरीदारी साबित हो सकता है. और यदि आपके पास सोना पड़ा हुआ है तो आप खुश हो जाइए. क्योंकि की कीमतों में बड़ी उछाल की भविष्यवाणी की जा रही है.

जब कच्चा तेल, एल्युमिनियम, कॉपर, कोयला समेत कई कॉमौडिटी के दामों में आग लगी है. तो माना जा रहा है कि अगली बारी सोने की है. आपको बता दें आने वाले दिनों में सोने के दाम 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है. यानि मौजूदा स्तर से 40 फीसदी से ज्यादा सोने महंगा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय जानकार सोने की कीमतों में बड़ी उछाल की भविष्यवाणी कर रहे हैं. 

सोने के दामों में बड़ी तेजी की भविष्यवाणी : सोने का भाव 1800 डॉलर प्रति आउंस से बढ़कर 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है. कनाडाई खनन से जुड़े में दो सबसे बड़े जानकार गोल्डकॉर्प इंक के पूर्व प्रमुख, डेविड गैरोफेलो और रॉब मैकवेन के मुताबिक जिस प्रकार वैश्विक मुद्रास्फीति देखी जा रही है ऐसे परस्थिति में सोने की डिमांड बढ़ना लाजिमी है जिसके चलते सोने की कीमतों में बड़ी उछाल आ सकती है. जिसके चलते सोने का भाव 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है.

80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार...! : अगर इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो भारत में सोना जो फिलहाल 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा वो 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है. Calculation के जरिये आपको बताते हैं. एक आउंस ( 1 Ounce ) के बराबर होता है 28.3495 ग्राम (Gram). सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 49610 रुपये में कारोबार कर रहा है. यानि एक आउंस सोने का फिलहाल भारत में मुल्य है 1,40,613 रुपये. और अंतरराष्ट्रीय जानकारों के मुताबिक की जा रही भविष्यवाणी के मुताबिक सोने की कीमतों में उछाल आया तो भारत में एक आउंस सोने की कीमत 2,25,00 रुपये को पार कर जाएगा. और इसे ग्राम में परिवर्तित करें तो 10 ग्राम सोने का भाव 80,000 रुपये को पार जा सकता है.   

कम ब्याज की नीतियों से बाजार में पैसा बढ़ा :  दुनियाभर के केन्द्रीय बैंकों के राहत पैकेज और कम ब्याज की नीतियों से बाजार में पैसा बढ़ा है, जिससे महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. यह लंबी अवधि में सोने की कीमतों में तेजी लाने का काम कर सकती है. निवेशक कीमतों में गिरावट का फायदा उठाते हुए अपने पोर्टफोलियो में सोने में निवेश बढ़ाएंगे. जब भी महंगाई में बढ़ोतरी आई है तब सोने की मांग भी बढ़ जाती है. लोग अपने पूंजी को प्रोटेक्ट करने के लिये सोने में निवेश को बढ़ा देते हैं. 

त्योहारों का सीजन है तो भारत में बढ़ी सोने की मांग : त्योहारों का सीजन है तो शादियों का मौसम भी आ रहा ऐसे में भारत में भी सोने की मांग में तेजी देखी जा रही है.पिछले साल इस अवधि में जहां 6.8 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था जो इस साल बढ़कर 24 अरब डॉलर का हो चुका है. अकेले सितंबर महीने में 5.11 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News