निवेश

बेहतर भविष्य के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश, पेंशन के मिलेंगे 5 हजार रुपए महीना, बुढ़ापे की टेंशन होगी खत्म, जाने आवेदन प्रक्रिया

Pushplata
बेहतर भविष्य के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश, पेंशन के मिलेंगे 5 हजार रुपए महीना, बुढ़ापे की टेंशन होगी खत्म, जाने आवेदन प्रक्रिया
बेहतर भविष्य के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश, पेंशन के मिलेंगे 5 हजार रुपए महीना, बुढ़ापे की टेंशन होगी खत्म, जाने आवेदन प्रक्रिया

Atal Pension Yojana : इस भागदौड़ भरी लाइफ में नौकरीपेशा और व्‍यापार के साथ-साथ भविष्‍य की चिंता सभी को सताती रहती है। भविष्‍य की चिंता और बुढ़ापे की पेंशन के जैसी सुरक्षा को लेकर लोग सेविंग्‍स करना चाहते हैं, लेकिन उन्‍हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से वे कई बार गलत जगह पर पैसा इन्‍वेस्‍ट कर देते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे आपका पैसा कहां सुरक्षित है, किस जगह पर आपको पैसा इन्‍वेस्‍ट करना चाहिए ताकी आपको समय पर जब उस पैसे की जरूरत हो तो आप आसानी से निकाल सकें।

ऐसी ही स्‍कीम केंद्र सरकार ने शुरू की है। जिसकी मदद से आप अपना (Atal Pension Yojana) भविष्‍य सुरक्षित कर सकते हैं।

नौकरीपेशा, व्‍यापारी सभी अपने भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए हर महीने छोटा निवेश जरूर करते हैं। सेविंग्स के लिए अधिकतर लोग बैंक और पोस्ट ऑफिस पर भरोसा करते हैं।

इस उम्र के लोग कर सकेंगे निवेश

केंद्र सरकार ने सीमित आय वालों के लिए और उनकी सेविंग्स बढ़ाने के लिए कई योजना शुरू की है। इनमें से एक अटल पेंशन योजना है। बता दें इस योजना में मैच्योरिटी के बाद हर महीने पेंशन मिलती है। भारत सरकार ने Atal Pension Yojana पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में की थी। अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष तक के लोग निवेश कर सकते हैं। निवेश रकम पर सरकार रिटर्न देती है। स्कीम के मैच्योर होने के बाद हर महीने पेंशन का लाभ मिलता है।

इतना मिलेगा रिटर्न

केंद्र सरकार की (Atal Pension Yojana) अटल पेंशन योजना सबसे ज्‍यादा उन लोगों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है, जिनकी आय सीमित है, या मजदूरी या फिर छोटा कोई व्‍यापार या धंधा है।

ऐसे लोगों को अपने भविष्‍य की चिंता अधिक रहती है। ऐसे ही लोगों की चिंता को खत्‍म करने के लिए यह योजना शुरू की है, जिसमें बहुत कम इन्‍वेस्‍ट में ज्‍यादा रिटर्न मिल रहा है। इस स्‍कीम में यदि हर महीने 210 रुपए का निवेश किया जाता है। तो निवेशक को पेंशन के रूप में हर महीने पांच हजार रुपए पेंशन के रूप में रिटर्न मिलता है। बता दें इस योजना में इन्वेस्टमेंट की रकम आयु के हिसाब से कम होती है।

इस तरह करें आवेदन

इस योजना में शामिल होने के लिए सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है। इसके बाद आवेदन करना चाहिए। इस योजना का लाभ यदि आप लेना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन या बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्कीम के पोर्टल पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरके बैंक में जाकर जमा करें। फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News