निवेश
सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम में 596 रुपये की तेजी
Paliwalwaniदिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोना मामूली 30 रुपये की तेजी के साथ 51,827 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार सत्र में कीमती पीली धातु 51,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं चांदी के दाम में 596 रुपये का उछाल आया है.
सोने-चांदी की कीमत : वैश्विक बाजारों में रात भर की तेजी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना मामूली 30 रुपये की तेजी के साथ 51,827 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार सत्र में कीमती पीली धातु 51,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की चमक में जोरदार इजाफा : इसके अलावा औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण चांदी के दाम में भी उछाल आया है। शुक्रवार को चांदी 596 रुपये की उछाल के साथ 69,089 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये हाल : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,956 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 25.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में शुक्रवार को सोने की हाजिर कीमत 1,956 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.