निवेश
आज से शुरू हो रहा सस्ते में घर या प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स
Paliwalwaniनई दिल्ली. अगर इस फेस्टिव सीजन आप भी अपना मकान, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, प्लॉट या इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. आप सस्ते में मकान, फ्लैट या ऑफिस खरीदने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 22 अक्टूबर, 2021 को एक मेगा ई-ऑक्शन होने जा रहा है, जहां भारत के अलग-अलग जोन में अचल संपत्तियों की नीलामी की जाएगी.
सरफेसी एक्ट के तहत होगी नीलामी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर बताया कि यह मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट (SARFAESI Act) के तहत किया जा रहा है. इसमें घर, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, जमीन, प्लॉट को नीलामी के लिए रखा जाएगा. इस नीलामी के तहत उन प्रॉपर्टी को रखा जाता है, जो बैंक के पास गिरवी पड़े होते हैं, और कुछ कारणों से उसते मालिक कर्ज चुकाने में समर्थ नहीं होते हैं. बैंक ऐसे में इन प्रॉपर्टी की नीलामी करके अपना बकाया वसूल करता है.
खरीदारों को मिलेगी सुविधा
बैंक ने ट्वीट कर बताया कि Mega E-Auction में भाग लेने वाले कन्ज्यूमर्स की सुविधा का पूरा खयाल रखा जाएगा. Bank of Baroda ने बताया कि यह सभी प्रॉपर्टी बैंक द्वारा अप्रूव्ड हैं, जिनका टाइटल क्लियर है. इसका मतलब है कि खरीदारों को प्रॉपर्टी अपने नाम हस्तांतरित कराने में कोई झंझट नहीं होगा.
इसके अलावा यह सभी प्रॉपर्टी पर खरीदार तुरंत पोजेशन ले सकते हैं. बैंक अपनी देखरेख में आसानी से पेपरवर्क को पूरा कराएगी. इसके साथ ही ग्राहकों को बैंक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आसान किश्तों पर लोन भी उपलब्ध कराएगी.
कैसे ले ऑक्शन में भाग
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट में बताया कि मेगा ई-ऑक्शन के लिए इच्छुक बिडर को eBkray पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. eBkray पोर्टल 'बिडर्स रजिस्ट्रेशन' सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक रजिस्ट्रेशन के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इस्तेमाल की जा सकती है. इस प्रॉसेस के दौरान आपको जरूरी KYC डॉक्युमेंट अपलोड करना होगा.