स्वास्थ्य

दुनियाभर की 52 प्रतिशत आबादी को सिरदर्द की समस्या : महिलाओं को सिरदर्द की शिकायत ज्यादा

Paliwalwani
दुनियाभर की 52 प्रतिशत आबादी को सिरदर्द की समस्या : महिलाओं को सिरदर्द की शिकायत ज्यादा
दुनियाभर की 52 प्रतिशत आबादी को सिरदर्द की समस्या : महिलाओं को सिरदर्द की शिकायत ज्यादा

नई दिल्ली : दुनियाभर की 52 प्रतिशत से अधिक आबादी को हर साल सिरदर्द की समस्या (headache problem) से गुजरना पड़ता है, जिनमें से 14 प्रतिशत मामले माइग्रेन (Migraine) के होते हैं. ताजा शोध से यह भी खुलासा हुआ है कि पुरूषों की तुलना में महिलाएं सिरदर्द (women headache) से अधिक पीड़ित होती हैं. जर्नल ऑफ हेडेक एंड पेन में प्रकाशित नॉर्वे की साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की शोध रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 20 से 65 साल के आयुवर्ग में सिरदर्द की समस्या अधिक पाई जाती है.

तनाव संबंधी सिरदर्द से ग्रस्त हैं इतने लोग

शोधकर्ताओं ने 1961 से 2020 के बीच प्रकाशित रिपोर्टों (published reports) के आधार पर सिरदर्द की समस्या का आंकलन किया है. उनकी इस समीक्षा रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 26 प्रतिशत लोग तनाव संबंधी सिरदर्द से ग्रसित होते हैं और 4.6 प्रतिशत लोगों ने हर माह 15 या उससे अधिक दिन सिरदर्द होने की बात की.

इतने लोगों को माइग्रेन की शिकायत

शोध से यह भी पता चला कि लगभग 15.8 प्रतिशत लोगों को कभी भी सिरदर्द होने लगता है और इनमें से करीब 50 फीसदी लोगों ने माइग्रेन की शिकायत की. शोध रिपोर्ट के मुख्य लेखक लार्स जैकब सोवनर ने कहा कि दुनियाभर में सिरदर्द की समस्या आम है और इसके अलग-अलग रूप से कई लोग प्रभावित हैं. सिरदर्द रोकने के और इसके उपचार के बेहतर उपाय ढूंढने की जरूरत है.

महिलाओं को सिरदर्द की शिकायत ज्यादा

शोध में कहा गया है कि महिलाएं सिरदर्द से अधिक पीड़ित (more victims) होती हैं. शोध में पाया गया कि 8.6 पुरूष माइग्रेन के शिकार होते हैं, वहीं 17 प्रतिशत महिलाएं इससे पीड़ित होती हैं. इसी तरह 6 प्रतिशत महिलाओं को 15 दिन या इससे अधिक दिन सिरदर्द की शिकायत होती है जबकि पुरूषों के मामले में इसका प्रतिशत 2.9 ही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News