दिल्ली

सफर ही नहीं ये खास सर्विस भी मुहैया कराएगा रेलवे : पार्सल सेक्टर में भी तेजी आएगी

Paliwalwani
सफर ही नहीं ये खास सर्विस भी मुहैया कराएगा रेलवे : पार्सल सेक्टर में भी तेजी आएगी
सफर ही नहीं ये खास सर्विस भी मुहैया कराएगा रेलवे : पार्सल सेक्टर में भी तेजी आएगी

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे अब देशभर में डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी की सुविधा भी मुहैया कराएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि रेलवे अब पार्सल के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहा है. इससे पार्सल सेक्टर में भी तेजी आएगी. हालांकि पायलेट प्रोजेक्ट की शुरूआत कर दी गई है.

भारतीय डाक के साथ मिलकर शुरू करेगा सेवा

दरअसल, भारतीय डाक (India Post) और भारतीय रेलवे का एक 'संयुक्त पार्सल उत्पाद' (JPP) विकसित किया जा रहा है, जिसमें डाक विभाग द्वारा फर्स्ट-माइल और लास्ट-मील कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी, और स्टेशन से स्टेशन तक इंटरमीडिएट कनेक्टिविटी रेलवे के माध्यम से की जाएगी. जेपीपी का उद्देश्य संपूर्ण पार्सल हैंडलिंग समाधान प्रदान करके व्यवसाय-से-व्यवसाय और व्यवसाय-से-ग्राहक बाजार को लक्षित करना है, मतलब साफ है कि सेंडर के परिसर से उठाकर, प्राप्तकर्ता को बुकिंग और डोर-स्टेप डिलीवरी तक की जिम्मेदारी अब रेलवे की होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News