दिल्ली

Mann ki baat : आज ‘मन की बात’ का शतक जड़ेंगे पीएम मोदी : बिल गेट्स ने बधाई दी

Paliwalwani
Mann ki baat : आज ‘मन की बात’ का शतक जड़ेंगे पीएम मोदी : बिल गेट्स ने बधाई दी
Mann ki baat : आज ‘मन की बात’ का शतक जड़ेंगे पीएम मोदी : बिल गेट्स ने बधाई दी

नई दिल्ली :

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का 100 वां एपिसोड प्रसारित होने वाला है। ऐसे में इसे खास बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। इसी बीच पीएम मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी की मन की बात के 100 एपिसोड्स के लिए बधाई दी है।

इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने भी ट्वीट करते हुए रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड (मन की बात) को ऐतिहासिक क्षण बताया। इस कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र के न्यूयार्क स्थित हैडक्वार्टर पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

प्रसारण की अभूतपूर्व व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड रविवार (30 अप्रैल) 2023 को प्रसारित होने जा रहा है. मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण को ऐतिहासिक बनाने और इसे व्यापक स्वरूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके तहत प्रदेश के बूथ स्तर पर लगभग 55 हजार सेंटरों में इसके प्रसारण की अभूतपूर्व व्यवस्था की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इसमें स्थानीय सांसद, विधायक और चुने गए जन-प्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम के संयोजन की व्यवस्था में सम्मिलित होंगे.

कार्यक्रम में ये लेंगे भाग 

इसके साथ ही साथ, प्रदेश भर के विभिन्न सामजिक संगठन और अन्य संस्थाएं भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए आगे आ रही हैं. यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित पार्टी के सभी सांसद, विधायक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम में भाग लेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News