छत्तीसगढ़
पेट्रोल छोड़िए! अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब : इंदौर में कब आदेश जारी होगा...!
paliwalwani
छत्तीसगढ़. हेलमेट को लेकर इंदौर शहरवासीयों में निरंतर गुस्सा देखने को मिल रहा हैं, हर कोई मजाकिया अंदाज में तंश कश रहा हैं, कि इंदौर में पेट्रोल पम्प पर हेलमेट अनिवार्य किया है, वैसे ही शराब लेने वाले ठिये पर अनिवार्य किया जाए हेलमेट, क्योंकि शराब पीने वाले ही अधिकांश दुघर्टना के शिकार होते है, और दुसरों के लिए भी हानिकारण स्थिति निर्मित करते हैं. काश हेलमेट सभी के लिए अनिवार्य कर दी जाए ताकि शहरवासी सड़कों के बीच गडे का शिकार ना होना पड़े...!
एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बालोद में अब बाइक सवारों को शराब खरीदने के लिए हेलमेट लगाना पड़ेगा नहीं तो खाली हाथ लौटना पड़ेगा. कलेक्टर ने इसको लेकर बैठक में आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के निर्देश के बाद शराब दुकानों में हेलमेट अनिवार्य होने की सूचना चस्पा कर दी गई है.
बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब
बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों ने बिना हेलमेट शराब नहीं देने का सुझाव दिया. पंप संचालको ने बताया कि शराब दुकानों में बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवारों की संख्या ज्यादा होती है और यहीं से नशे की हालत में निकलने के बाद हादसे होते हैं. पेट्रोल पंप संचालकों की मांग के बाट कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शराब दुकानों में बिना हेलमेट पहुंचने वाले दोपहिया वाहन चालकों को शराब न दी जाए.