Saturday, 09 August 2025

मध्य प्रदेश

बीजेपी विधायक बोले पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरूंगा, दतिया में जुआ, सट्टा और लूट की वारदातों से हालात खराब : सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

paliwalwani
बीजेपी विधायक बोले पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरूंगा, दतिया में जुआ, सट्टा और लूट की वारदातों से हालात खराब : सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया
बीजेपी विधायक बोले पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरूंगा, दतिया में जुआ, सट्टा और लूट की वारदातों से हालात खराब : सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

दतिया. मध्यप्रदेश के दतिया में बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, सेवढ़ा में जुआ, सट्‌टा और लूट की वारदातों से हालात खराब हो गए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। मैं पुलिस की इस कार्यशैली के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा और धरना दूंगा।

 उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सेवढ़ा में जुआ, सट्टा और लूट की वारदों से हालात बिगड़ गए हैं. पुलिस सिर्फ तमाशा देख रही है. मैं इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा और धरना दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सीएम मोहन से भी मिलूंगा.

बीजेपी विधायक अग्रवाल शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को सेवढ़ा के वार्ड क्रमांक 7 निवासी गौरव शिवहरे (28) के घर पहुंचे थे। गौरव ने दो दिन पहले जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। बताते हैं, गौरव मोबाइल की दुकान चलाता था और जुए-सट्टे में पैसा हारकर कर्ज में डूबने के कारण टेंशन में था। इसी के कारण उसने खुदकुशी कर ली।

  • एसपी पर लगाए आरोप : मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सेवढ़ा में जुआ, सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग, अवैध रेत खनन, चोरी और लूट जैसी वारदातें रोज हो रहीं हैं. पिछले एसपी वीरेंद्र मिश्रा के कार्यकाल में कई बार शिकायतें की गई लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वर्तमान एसपी सूरज कुमार वर्मा के आने के बाद अपराधों में और तेजी आई है. उन्होंने कहा कि अब तो पुलिस ही रेत का व्यापारी बन गई है.  
  • पुलिस मांग रही वारदात का क्लू : विधायक अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में 40 लाख की चोरी हुई. लेकिन एफआईआर में मात्र 75 हजार की चोरी दर्ज की गई. एक सराफा दुकान में चोरी हुई, बगल में पुलिस चौकी थी, लेकिन कोई रोक नहीं सका. महिला का मंगलसूत्र छीना गया. मामले का अब तक खुलासा नहीं हुआ. क्या पुलिस को यह पता नहीं कि घर-घर सट्टा चल रहा है. उल्टा हमसे ही क्लू मांगा जाता है. 
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News