Saturday, 12 July 2025

दिल्ली

India COVID-19 : देशभर में कोरोना का खतरा : कोरोना की चौथी लहर की आशंका...!

Paliwalwani
India COVID-19 : देशभर में कोरोना का खतरा : कोरोना की चौथी लहर की आशंका...!
India COVID-19 : देशभर में कोरोना का खतरा : कोरोना की चौथी लहर की आशंका...!

देशभर में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच पिछले 24 घंटे के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिनमें एक बार फिर कोरोना मामले 8 हजार के पार हैं. पिछले एक दिन में कुल 8,582 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत बताई गई है. इसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या भी 44 हजार के पार पहुंच चुकी है.

पिछले 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा मामलों के बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामले 44,513 तक पहुंच चुके हैं. जो एक दिन पहले करीब 40 हजार थे. अब भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,32,22,017 तक पहुंच चुकी है, वहीं कोरोना से अब तक 5,24,761 लोगों की मौत हुई है. 

क्या हैं ताजा आंकड़े : 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत रही.

इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.07 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से जिन चार और लोगों की मौत हुई है, उनमें से केरल के तीन संक्रमित थे और एक मरीज की मौत महाराष्ट्र में हुई. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News