अपराध

FIR के लिए नहीं जाना पड़ेगा पुलिस थाने, घर बैठे ही ऐसे करें प्रक्रिया

paliwalwani
FIR के लिए नहीं जाना पड़ेगा पुलिस थाने, घर बैठे ही ऐसे करें प्रक्रिया
FIR के लिए नहीं जाना पड़ेगा पुलिस थाने, घर बैठे ही ऐसे करें प्रक्रिया

FIR ऑनलाइन

नई दिल्ली : लूट, चोरी, हत्या, दुष्कर्म, डकैती, छेड़छाड़ अपराधों की सूची बहुत लंबी होती है। इनसे पीड़ित व्यक्ति पुलिस और अदालत से न्याय पाता है, लेकिन उससे पहले एफआईआर दर्ज करवानी पड़ती है।

कई बार पीड़ित को अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने में भटकना पड़ता है, लेकिन फिर भी उसको सफलता नहीं मिलती है। कई बार पीड़ित उस स्थिति में ही नहीं होता है कि थाने जा पाए। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर पर बैठकर भी मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। एडवोकेट मनीष भदौरिया ने बताया है कि कहां और कैसे ऑनलाइन (E-FIR) एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है..

ऐसे दर्ज कराएं ऑनलाइन FIR

  • ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको कुछ निजी जानकारियों जैसे- नाम, लिंग, मोबाइल नंबर और पता आदि को भरकर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके तुरंत बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिससे आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा। आप वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • उसके बाद वेबसाइट पर जाकर E-FIR का ऑप्शन पर चुनें। यहां एक फॉर्म खुलेगा।
  • फॉर्म में आप अपनी पर्सनल डिटेल, जहां घटना हुई उसकी लोकेशन, समय, तारीख और घटना के बारे में विस्तार से लिखना होगा।
  • फॉर्म को सबमिट करते ही वेरिफिकेशन हो जाएगा। उसके बाद आपकी ऑनलाइन एफआईआर घर बैठे ही हो जाएगी।
  • उसके बाद पुलिस घर पर आकर और फोन के जरिए आपका वेरिफिकेशन करेंगी। उसके बाद आपको एफआईआर की कॉपी भी दे दी जाएगी।

किन मामलों में की जा सकती है ऑनलाइन FIR?

सीआरपीसी के अनुसार आप खोया-पाया, चोरी, वाहन चोरी, धमकी और गुमशुदगी की एफआईआर घर बैठे ही दर्ज करा सकते हैं। मर्डर, डकैती और दुष्कर्म व सामूहिक दुष्कर्म जैसे संज्ञेय अपराधों के लिए थाने में जाकर एफआईआर दर्ज होगी।

कुछ राज्य ऐसे हैं, जो संज्ञेय अपराधों के लिए भी ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा देते हैं, लेकिन फिर भी आपको तीन दिन के भीतर थाने पहुंचना होगा, जिससे आप एफआईआर की कॉपी पर साइन कर सकें।

राज्यों की अपनी ऑफिशियल पुलिस वेबसाइट

  • दिल्‍ली - delhipolice.gov.in
  • उत्‍तर प्रदेश- uppolice.gov.in
  • मध्‍यप्रदेश- citizen.mppolice.gov.in
  • हरियाणा - haryanapoliceonline.gov.in
  • राजस्‍थान– police.rajasthan.gov.in
  • गुजरात - gujhome.gujarat.gov.in
  • ओडिशा - odishapolice.gov.in
  • उत्‍तराखंड - uttarakhandpolice.uk.gov.in
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News