Monday, 16 June 2025

अपराध

पुलिस का देह व्यापार के अड्डे पर छापा, तीन युवकों के साथ पकड़ी गईं लड़कियां

paliwalwani
पुलिस का देह व्यापार के अड्डे पर छापा, तीन युवकों के साथ पकड़ी गईं लड़कियां
पुलिस का देह व्यापार के अड्डे पर छापा, तीन युवकों के साथ पकड़ी गईं लड़कियां

सतना. मध्य प्रदेश के सतना शहर के राजेंद्र नगर स्थित कामदगिरी कॉलोनी के पास लंबे समय से संचालित वेश्यावृत्ति के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सटीक सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छापा मारते हुए मौके से कई युवक-युवतियों को पकड़ा है.

जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान लड़के-लड़कियों ने बताया कि खुद को जन्मदिन मनाने के लिए आए हुए हैं. तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद नहीं हुई. इसके बावजूद तीन युवकों के जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली लाया गया. इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. वहीं युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस कार्रवाई में जिन तीन युवकों को पकड़ा गया है, उनमें भोलू उर्फ विक्की नामदेव, रजनीश नामदेव और पीयूष दहिया शामिल होना बताया जा रहा हैं. भोलू उर्फ विक्की पूर्व में भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इसी तरह के मामले में पकड़ा जा चुका है.

सूत्रों के मुताबिक यह अड्डा पहले बगहा मोहल्ले में एक मकान में संचालित होता था. मकान मालिक चौहान का बताया जा रहा है. वहीं से अब इसे पिछले आठ माह पहले कामदगिरी कॉलोनी के एक अन्य मकान में शिफ्ट किया गया. यहां भी मकान मालिक चौहान ही बताया जा रहा है.

स्थानीय रहवासियों के अनुसार, इस मकान को कभी मसाज सेंटर तो कभी शौर्य ऊर्जा के ऑफिस के रूप में पेश किया गया.लेकिन दिन-रात यहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना, तेज म्यूजिक, विवाद और अराजकता की स्थिति से मोहल्लेवासियों को पहले ही संदेह था. कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर गोलीकांड भी हुआ था, जिससे स्थानीयों में दहशत का माहौल है.

ड्रग्स कारोबार की भी आशंका

पुलिस सूत्रों की मानें तो यहां केवल देह व्यापार ही नहीं, बल्कि ड्रग्स के अवैध कारोबार की भी आशंका जताई जा रही है. अड्डे का संचालन देवेंद्र नगर के एक युवक और युवती द्वारा किया जा रहा था, जिसमें कुछ निजी कॉलेजों की छात्राओं के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल कराकर मामले की गहन जांच में जुटी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News