Sunday, 23 November 2025

इंदौर

indoremeripehchan : ईद उल अदहा पर शहर काजी सदर बाजार ईदगाह पर नमाज अदा

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : ईद उल अदहा पर शहर काजी सदर बाजार ईदगाह पर नमाज अदा
indoremeripehchan : ईद उल अदहा पर शहर काजी सदर बाजार ईदगाह पर नमाज अदा

इंदौर. ईद उल अदहा के मुबारक मौके पर इंदौर शहर काजी जनाब डॉक्टर इशरत अली ईद की नमाज के लिए अपने निवास से 9:10 पर परंपरागत बग्गी में बैठकर सदर बाजार ईदगाह पहुंचे।    

शहर काजी के साथ सलवाड़िया परिवार के जो पिछले 50 वर्षों से शहर काजी को बग्गी में बिठाकर ईदगाह तक नमाज के लिए ले जाते हैं। सत्यनारायण सलवाड़िया उनके साथ थे।

इस अवसर पर बोहरा समाज की ओर से जौहर मानपुरवाला में मक्का मदीना से लाई गए विशेष गमछा पहनाकर काजी साहब को ईद की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर शहर काजी ने सबसे पहले नशे के खिलाफ अपने अभियान की बात कही और कहा कि आज के युवा नशे में लिप्त होते जा रहे है। जिसे हम सबको मिलकर इस बुराई का अंत करना है । साथ ही शहर काजी ने पर्यावरण पर अपनी चिंता जताते हुए सभी परिवार से आव्हान किया है कि कम से कम एक पौधा लगाए जिससे हमें स्वच्छ हवा मिल सके।। साथ ही उन्होंने वाटर लेवल जो की नीचे होता जा रहा है उसे पर कहा कि हम सबको अपने घरों में वाटर रिचार्जिंग का काम करना चाहिए।

पिछले दिनों गायब हुए नव दंपति रघुवंशी परिवार की बेटी सोनम जल्द से जल्द सकुशल अपने घर वापस लौटे इसके लिए दुआ की। मां बाप को बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की सलाह दी और पिछले दिनों आतंकवादी द्वारा पहलगांव में जिस तरह से निर्दोष लोगों को मारा उसे पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान को सबक सिखाया है। हम भारतीय सेना का आभार मानते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News