इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती गोपी बाई दवे का निधन, अंतिम यात्रा कल
paliwalwani
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती गोपीबाई दवे स्व. जगन्नाथजी दवे (ग्राम ब्राह्मण टुकड़ा) का आज दिनांक 4 जून 2025 बुधवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 5 जून 2025 गुरूवार को निज निवास 295 क्लर्क कॉलोनी इंदौर से प्रात : 9.00 बजे निज निवास से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री प्रकाशचंद्र दवे (ओमप्रकाश), चंद्रप्रकाश दवे की पूजनीय माताजी एवं रवि दवे, देवेंद्र दवे की बड़ी माताजी, आलोक दवे, आनंद दवे, अंनत दवे की दादीजी तथा लक्ष्मीकांत जी पालीवाल की सासूजी थी. उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री सुनील जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.